Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान करेगी अभीरा को KISS, अंशुमन दोनों को साथ देखकर करेगा ये काम, गीतांजलि खोएगी अपना आपा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादू के समझाने पर भी गीतांजलि नहीं समझती और कसम खाती है कि वह मायरा को उससे दूर नहीं जाने देगी. वह अपने दादू पर बहुत गुस्सा हो जाती है. दूसरी तरफ मायरा पहली बार अभीरा को मां कहेगी.

By Divya Keshri | August 14, 2025 1:47 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि मायरा, गीतांजलि और अभीरा के बीच में एक डांस प्रतियोगिता करवाती है. इसमें मायरा अपनी मां को मौका देती है और गीतांजलि ये देखकर हैरान हो जाती है. शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, गीतांजलि से सबके सामने सवाल करता है कि वह मायरा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है. गीतांजलि, अभीरा से कहती है कि उसे सिर्फ सबका अटेंशन चाहिए. गीतांजलि कहती है कि अभीरा कभी नहीं जीत सकती.

गीतांजलि को ये शख्स समझाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादू गीतांजलि पर गुस्सा करेंगे कि वह मायरा की मासूमियत का फायदा उठा रही है. गीतांजलि उससे पूछेगी कि उन्होंने उसके खिलाफ कैसे वोट किया. वह उसे समझाएंगे कि मायरा, अभीरा की बेटी है और इसे ये सच स्वीकार कर लेना चाहिए. दादू के समझाने पर भी वह नहीं समझती और कसम खाती है कि वह मायरा को उससे दूर नहीं जाने देगी. वह इवेंट के दिन अभीरा को किडनैप करने का कोशिश करेगी. हालांकि उसका प्लान कैसिंल हो जाएगा और वह टाइम पर पहुंच जाएगी.

अरमान करेगा मायरा और अभीरा को किस

अभीरा, अरमान और मायरा साथ में डांस करेंगे और इस दौरान अरमान-मायरा के ऊपर झूमर गिरने वाला होता है. तभी अभीरा दोनों को बचा लेती है. मायरा उस समय अभीरा को मां कहती है. मायरा को अहसास होता है कि अभीरा एक परफेक्ट मां है. अभीरा और मायरा डांस कंपीटीशन जीत जाती है और तीनों हैप्पी फैमिली मोमेंट शेयर करते हैं. अरमान प्यार से अभीरा और मायरा के माथे पर किस करता है. अंशुमन उनकी जोड़ी की तारीफ करता है. वह उन्हें फिर से मिला देता है.

यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर