Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोले- अभीरा से शादी के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में 7 साल बाद फाइनली अभीरा को उसकी बेटी पूकी मिल गई है. अरमान ने खुद इस राज से पर्दा उठाया और एक मां को उसकी बेटी सौंप दी. इसी बीच राहुल शर्मा ने खुलासा किया है कि क्या अब वह जल्द ही अभीरा संग शादी रचाएंगे या फिर कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

By Ashish Lata | July 25, 2025 8:12 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर आ गया है. फैंस को चारु की मौत और अरमान, मायरा और अभीरा के बीच की कहानी खूब पसंद आई. हाल ही में शो में टीवी अभिनेता राहुल शर्मा ने अंशुमन बनकर एंट्री ली है.

अभीरा को फाइनली मिल गई पूकी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा (समृद्धि शुक्ला) अंशुमन से शादी करने वाली थी. हालांकि, उसने शादी रोक दी और अभीरा को खुश करने के लिए पहले पूकी को खोजने का फैसला किया. अब जब पूकी मिल गई है, तो क्या अंशुमन उससे फिर से शादी करेगा. इस राज से पर्दा उठाते हुए राहुल ने सच का खुलासा किया है.

राहुल शर्मा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक से उठाया पर्दा

अभिनेता राहुल शर्मा ने बॉलीवुड स्पाई के साथ बातचीत में खुलासा किया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे क्या होने वाला है. उनसे पूछा गया कि क्या अंशुमन और अभीरा की शादी जल्द ही होगी, क्योंकि अब पूकी मिल गई है. इस पर, अभिनेता ने कहा कि अंशुमन और अभीरा के बीच शादी के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने समझाया कि पूकी का सच इतने साल बाद सामने आना एक झटके जैसा है और इससे उबरने में समय लगेगा.

क्या पूकी के लिए पिता की जिम्मेदारी निभाएंगे अंशुमन

राहुल से यह भी पूछा गया कि क्या अंशुमन मायरा के जीवन में पिता की भूमिका निभाना चाहेंगे, अगर अभीरा उनसे शादी करती है तो. इसपर राहुल शर्मा कहते हैं, “बिल्कुल… अंशुमान मायरा के लिए पिता जैसे हो सकते हैं.” ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रीकैप में, फैंस ने देखा कि अरमान ने मायरा को अभीरा को सौंप दिया है. हालांकि, नन्ही सी बच्ची अरमान और गीतांजलि के लिए तरस रही है. उसे अपनी सगी मां के साथ नई जिंदगी में ढलने में मुश्किल हो रही है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे