Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्रैक से हटाया पर्दा, शेयर किया ऐसा अपडेट जिसे जान फैंस के उड़ जाएंगे होश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता के अपकमिंग ट्विस्ट से समृद्धि शुक्ला ने पर्दा हटाया है. समृद्धि ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका लुक काफी बदला-बदला सा दिख रहा है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रूही और अभीरा, अरमान के ओवरप्रोटेक्टिव व्यवहार को लेकर परेशान हो जाती है. रूही को एक बड़ा सच पता चलता है कि आरोही की मौत कैसे हुई थी. दूसरी तरफ रूही एक बेटी को जन्म देगी, जो अरमान और अभीरा की बेटी है. शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूकी को लेकर पूरा परिवार पूजा और पिकनिक के लिए जाएगा. मंदिर में एक बड़ा ट्रामा होगा, जिसमें विद्या और पूकी गायब हो जाएगी. अभीरा अपनी बेटी को खोजने के लिए इधर-उधर जाएगी. इस बीच एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में एक्ट्रेस पूजा के लिए रेडी दिख रही है. हालांकि उनके लुक से ऐसा लग रहा कि अपनी बेटी को खोजते हुए वह कुछ बदमाशों से लड़ेगी या कोई किसी एक्सीडेंट में फंस जाएगी.
Samridhii's instagram story 🥺💔
— Samridhii Shukla Official FC (@TeamSamridhiiFC) May 14, 2025
Can't wait to witness a fierce and phenomenal performance of Samridhii as abhira in upcoming episodes ✨
•| #samridhiishukla #abhirasharma #yrkkh |• pic.twitter.com/llej1GcE7Y
वायरल वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि अभीरा अपनी बेटी पूकी को बचा लेगी. तो कुछ यूजर्स का कहना है शो में यहीं से लीप की शुरुआत होगी, जिसमें पूकी गायब हो जाएगी और अरमान इसके लिए अभीरा को जिम्मेदार ठहराएगा. जिसके बाद अभीरा, अरमान को छोड़ देगी. हालांकि सस्पेंस तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें– Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग