Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में लीप आने की खबरों पर अभीर ने तोड़ी चुप्पी, बातों ही बातों में दिया बड़ा हिंट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात साल का लीप आएगा, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. शो में लीप आने की खबरों पर मोहित परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह सीरियल में अभीर का किरदार निभाते हैं.

By Divya Keshri | January 6, 2026 1:50 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों अपने ट्रैक से ज्यादा लीप की खबरों की वजह से सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो में 7 साल का लीप आने वाला है. बताया जा रहा है कि आगे की कहानी अभीरा और अरमान की बेटी मायरा पर होगी. ये जानने के बाद दर्शक इस बारे में ज्यादा जानने के लिए बेताब है. इस बीच शो में यंग मायरा कौन बनेगी, इसे लेकर भी कई तरह की बातें इंटरनेट पर चल रही है. हालांकि लीप पर मेकर्स ने अभी कुछ नहीं कहा है. अब मोहित परमार ने लीप की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने की खबरों पर मोहित परमार ने किया रिएक्ट

मोहित परमार ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा के भाई अभीर का किरदार निभा रहे हैं. इंडिया फोरम ने उनसे जब शो में लीप आने की खबरों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे लीप के बारे में कोई क्लू नहीं है. हमें अभी तक आधिकारिक तौर पर लीप होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.” मोहित के जवाब से इतना क्लियर है उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल दर्शकों को इस बारे में ज्यादा जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

अरमान जीत जाएगा केस

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान कोर्टरूम में जज से मेहर को इंसाफ देने के गुजारिश करता है. संजय, मनोज सहित पूरा पोद्दार परिवार जज के फाइनल जजमेंट को सुनने के लिए बेताब होते हैं. दूसरी तरफ गुंडे कृष को चेतावनी देते हैं कि अगर अरमान केस जीत जाता है तो उसे अभीरा को उन्हें देना होगा. जज मेहर के हक में फैसला सुनाते हैं और अरमान केस जीत जाता है. अभीरा खुशी से अरमान को गले लगा लेती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 7 साल के लीप के बाद एंट्री करेगी ये एक्ट्रेस, निभाएगी यंग मायरा का किरदार? बनेगी अभीरा- अरमान की बेटी