Top Web Series on Amazon Prime: रोमांस से थ्रिलर तक, अमेजन प्राइम पर धमाल मचा रही है ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Top Web Series on Amazon Prime: अगर आप कुछ अच्छा देखना चाहते है और आप किसी एक वेब सीरीज को पसंद नहीं कर पा रहे है, तो ये न्यूज आपके लिए है. आज हम आपके लिए अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है, जो कुछ हफ्तों से इसमें जगह बनाए हुए है.

By Shreya Sharma | September 2, 2025 3:48 PM

Top Web Series on Amazon Prime: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है. हर कोई अपने मूड के हिसाब से नई वेब सीरीज देखना चाहता है. कभी एक्शन और थ्रिलर तो कभी रोमांस और कॉमेडी दर्शकों को बांधे रखते हैं. Amazon Prime Video में भी इन दिनों कई वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जिसमें रोमांस से लेकर थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलता है. अगर आप भी कुछ अच्छा देखना चाहते है तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट साबित होगी. तो आइए इन वेब सीरीज पर एक नजर डालते है. 

The Terminal List: Dark Wolf

बेन एडवर्ड्स के जीवन पर बनी यह कहानी The Terminal List का प्रीक्वल है. नेवी SEAL से CIA ऑपरेटर बने बेन की जिंदगी आसान नहीं थी. सीरीज में उनकी वफादारी, अंदरूनी संघर्ष और खतरनाक फैसलों को उजागर किया गया है. यह एक दमदार एक्शन-थ्रिलर है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देती है.

The Summer I Turned Pretty

यह सीरीज एक खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा है. कहानी बेली नाम की लड़की की है, जो अपने बचपन की यादों और पहली मोहब्बत से गुजर रही है. ‘Cousins Beach’ पर उसकी छुट्टियां दो भाइयों Conrad और Jeremiah के साथ बिताई जाती हैं, जहां उसका जीवन एक प्यार भरे ट्रायंगल में फंस जाता है. युवाओं के बीच यह शो काफी लोकप्रिय है.

Andhera

‘अंधेरा’ एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है, जो इंसानी भावनाओं से जन्मी काली शक्तियों की कहानी कहती है. मुंबई में इंस्पेक्टर कल्पना और मेडिकल स्टूडेंट जय एक गायब महिला की गुत्थी सुलझाने निकलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे जांच आगे बढ़ाते हैं, रहस्यमयी ताकतें सामने आती हैं और कहानी डर और सस्पेंस से भर जाती है.

Panchayat

‘पंचायत’ एक गांव की दिल को छू लेने वाली कहानी है. इसमें अभिषेक त्रिपाठी की जिंदगी दिखाई गई है, जो नौकरी न मिलने पर गांव फुलेरा के पंचायत कार्यालय में सचिव बनता है. शहर से गांव की सादगी और राजनीति के बीच उसका संघर्ष और हंसी-खुशी भरे पल दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.

Butterfly

यह सीरीज एक दमदार स्पाई-थ्रिलर है. इसमें डेविड जंग नाम के पूर्व अमेरिकी जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो दक्षिण कोरिया में छुपकर रह रहा है. उसकी जिंदगी तब पलट जाती है, जब एजेंट रेबेका और सीक्रेट एजेंसी Caddis उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. इसमें एक्शन और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आवेज दरबार ने तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया पर्दाफाश? प्रणित मोरे संग किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बॉयफ्रेंड के छोड़ने के बाद तान्या मित्तल ने बनाई खुद की पहचान, घटाया 15 किलो वजन