TRP Report Week 46: टीआरपी की रेस में बड़ा उलटफेर, ‘अनुपमा’ ने मारी बाजी, तो इस शो की टॉप 5 में हुई जबरदस्त एंट्री, देखें रिपोर्ट

TRP Report Week 46: 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस बार भी दर्शकों की पसंद में कोई कमी नहीं दिखी. हर हफ्ते की तरह ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच जंग बरकरार रही, लेकिन नंबर वन की कुर्सी पर एक बार फिर ‘अनुपमा’ ने कब्जा जमाया.

By Shreya Sharma | November 27, 2025 3:00 PM

TRP Report Week 46: टीवी दर्शकों के लिए इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हमेशा की तरह रोमांचक रही. हर हफ्ते की तरह इस बार भी ‘अनुपमा’ ने बाजी मार ली है और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने दूसरा स्थान हासिल किया है. हालांकि टॉप 5 की लिस्ट में कई फेरबदल हुए है. टॉप 5 में रहने वाला ‘तुम से तुम तक’ अब पीछे हो गया है और इस शो ने उसकी जगह ले ली है. इसी बीच आइए जानते हैं किस शो ने इस बार बाजी मारी और कौन-सा शो पीछे रह गया.

अनुपमा 

46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’. इस बार शो को 2.3 टीआरपी मिली है. लंबे समय से यह शो नंबर वन पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. शो में आ रहे नये ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा हमेशा दर्शकों को बांधे रखते हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

अनुपमा के बाद दूसरे नंबर पर है तुलसी की कहानी वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’. इस शो को 2.1 टीआरपी मिली है. पिछले कई हफ्तों से यह सीरियल टीआरपी रेस में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. शो का ड्रामा, रिश्तों में उतार-चढ़ाव और नए किरदारों की एंट्री दर्शकों को लगातार जोड़कर रख रही है. 

उड़ने की आशा

तीसरे स्थान पर रहा शो ‘उड़ने की आशा’. यह शो धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है और इस हफ्ते इसे 2.0 टीआरपी मिली है, जो इसके पिछले प्रदर्शन से काफी बेहतर है. कहानी की सादगी, दमदार एक्टिंग और लगातार आते ट्विस्ट इसे टीआरपी चार्ट में मजबूत बना रहे हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सबसे पुराना और पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते चौथे नंबर पर रहा. इसे इस बार 1.9 टीआरपी मिली है. शो में नए ट्रैक की शुरुआत और रिश्तों में हुए बदलाव दर्शकों को आज भी पसंद आ रहे हैं. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

टॉप 5 में इस बार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शानदार एंट्री हुई है. साल 2008 से दर्शकों को हंसाने वाला यह शो इस हफ्ते 1.9 टीआरपी के साथ पांचवे स्थान पर आ गया है. पिछले हफ्ते ‘तुम से तुम तक’ टॉप 5 में था, जिसे 1.8 टीआरपी मिली थी.

ये भी पढ़ें: Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के बाद ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने किया भावुक पोस्ट, लिखा- मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है

ये भी पढ़ें: Dharmendra’s Prayer Meet: ही-मैन धर्मेंद्र की याद में आयोजित हुआ ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’, मुंबई में देओल परिवार ने रखा प्रेयर मीट

ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल संग वायरल चैट्स पर मैरी डी’कोस्टा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे कभी नहीं मिली