TRP Report: अनुज के हत्यारे राघव की एंट्री ने अनुपमा को बनाया TRP का किंग, TMKOC ने सबको छोड़ा पीछे, टॉप 10 शोज की लिस्ट
TRP Report Week 10: इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में अनुपमा एक बार फिर से किंग बन गया. दूसरी तरफ गुम है किसी के प्यार में का लिस्ट से नामो निशान मिट गया. इस वीक भी शो टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाया. चलिए आपको टॉप 10 शोज के बारे में बताते हैं.
TRP Report Week 10: इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कौन आगे और कौन पीछे रहा, आपको बताते हैं. दसवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस वीक भी अनुपमा नंबर एक पर है. राघव की एंट्री से सीरियल की टीआरपी को फायदा मिला है. जबकि टॉप 5 की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. इसके अलावा गुम है किसी के प्यार में टॉप 10 में शामिल नहीं है. आइए आपको बताते हैं टॉप 10 शोज के बारे में.
टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते कौन बना किंग
- अनुपमा
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- उड़ने की आशा
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- झनक
- मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर
- एडवोकेट अंजिल अवस्थी
- जादू तेरी नजर
- मंगल लक्ष्मी
- शिव शक्ति
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
अनुपमा में राघव की एंट्री से मिला शो को तगड़ा फायदा
अनुपमा में मेकर्स ने मनीष गोयल की एंट्री करवाई है, जो राघव का किरदार निभाते हैं. कहा जा रहा है कि राघव का कनेक्शन अनुज से है. इस वजह से दर्शकों की शो में दिलचस्पी बढ़ी है. आखिरकार ये राघव और उसके अतीत के बारे में फैंस जानने के लिए उत्सुक है. सीरियल में दिखाया जा रहा कि अनु सेंट्रल जेल गई है, जहां उसकी मुलाकारत राघव से होती है. राघव उसे देखकर चिल्लाने लगता है और कहता है वह खूनी नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि वह अनुज का हत्यारा है. जबकि कुछ रिपोर्च्स में कहा जा रहा कि उसका मोटी बा के साथ कनेक्शन है. हालांकि सच्चाई आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू और शादी के ट्रैक ने खूब चर्चा बटोरी. अब ये खुलासा हो चुका है कि दोनों भाग कर शादी नहीं कर रहे थे. जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में नया सदस्य आने वाला है.
