Trending Shows on JioHotstar: रियलिटी शोज से साउथ की फिल्मों तक, इस हफ्ते जियो हॉटस्टार देखिए ये टॉप 7 ट्रेंडिंग कंटेंट

Trending Shows on JioHotstar: हर हफ्ते जियो हॉटस्टार पर नई फिल्में, वेब सीरीज और रियलिटी शोज रिलीज होते हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शक हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. हालांकि हर कोई अपने टेस्ट के हिसाब से अच्छा कंटेंट देखना चाहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए है टॉप 7 की लिस्ट, ताकि आप अच्छा कंटेंट मिस न करें.

By Shreya Sharma | November 19, 2025 3:20 PM

Trending Shows on JioHotstar: ओटीटी की दुनिया में जिस तरह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो आगे बढ़ रहे हैं. वैसे ही जियो हॉटस्टार भी दर्शकों के बीच जगह बना चुका है. हर हफ्ते इस प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती है. साथ ही कई शोज भी दर्शकों के पसंदीदा बने हुए है. लेकिन हर कोई यह जानना चाहता है कि इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा कौन सी फिल्में, सीरीज या रियलिटी शोज ट्रेंड कर रहे है. इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए है टॉप 7 नाम, जो आपको एक अच्छा कंटेंट सिलेक्ट करने में मदद करेगा. 

बिग बॉस 19 

लिस्ट में सबसे ऊपर है सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 19. अभी शो में फैमिली वीक चल रहा है, जिस वजह से यह फैंस के लिए कुछ मजेदार साबित हो रहा है. शो में अभी इमोशनल पलों के साथ-साथ हंसी के ठहाके भी देखने को मिल रहे है. 

पति पत्नी और पंगा 

सेकंड नंबर पर है पति पत्नी और पंगा. हालांकि इसका ग्रैंड फिनाले हो चुका है इसके बावजूद यह टॉप 2 में ट्रेंड कर रहा है. इस शो के विनर रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला है. शो की थीम शादीशुदा कपल और उनके बीच होने वाले मजेदार टास्क पर है. 

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 

हॉलीवुड की पॉपुलर साइंस-फिक्शन फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ टॉप 3 में ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5.9 रेटिंग मिली है. कम रेटिंग के बावजूद यह फैंस को पसंद आ रही है क्योंकि इसमें ड्रामा, थ्रिल और खतरनाक डाइनोसॉर्स की दुनिया की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है. 

मिराय 

टॉप 4 पर तेलुगु की एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराय है, जिसने अपने विजुअल्स और कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है. सिनेमाघरों में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 

लाफ्टर शेफ्स 

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स टॉप 5 पर है. इस शो में कुकिंग और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है. इसके 2 सीजन खत्म हो चुके है और जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी शुरू होने वाला है, जिसे लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है. 

महाभारत 

AI-जनरेटेड सीरीज महाभारत इन दिनों टॉप 6 में ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज के अब तक 4 एपिसोड आ चुके है और इसका नया एपिसोड हर शनिवार को रिलीज किया जाता है. AI के जरिए यह सीरीज महाभारत की कहानी को सुंदर तरीके से दर्शकों के सामने पेश करती है. 

रॉबिनहुड 

तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड इस हफ्ते टॉप 7 पर है, जिसे आप हिंदी में आसानी से देख सकते है. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 4.5 रेटिंग मिली है. थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फैमिली वीक में हुई फरहाना भट्ट की मां की एंट्री, अमाल ने की शिकायत तो जवाब सुन घरवाले हुए लोटपोट, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Dhurandhar: फिल्म में अपने किरदार और लुक को लेकर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अपने होंठ को पतला बनाकर रखना पड़ा’