The Kapil Sharma Show: कपिल और अर्चना पूरन के बीच हुई लड़ाई? कॉमेडी किंग ने कहा- इन्हें अनफॉलो करें…

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो कपिल से मजेदार बातें करते दिख रही हैं. कपिल अर्चना को वीडियो शूट करते देख उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को उन्हें अनफॉलो करने के लिए कहते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 8:37 PM

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपने टीम के साथ बॉन्डिंग काफी अच्छी हैं. कपिल और अर्चना पूरन सिंह के बीच भी काफी बनती हैं. अर्चना ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर कहते है, अर्चना जी के जो फैंस हैं, इंस्‍टाग्राम पर इनको फॉलो करते हैं, उनसे मेरी रिक्‍वेस्‍ट है कि इनको फॉलो करना बंद कर दें.’ ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो फैंस के साथ शेयर किया हैं. वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है, ‘बिहाइंड द सीन्‍स जहां कॉन्‍टेंट किंग है, वह कॉन्‍टेंट किंग है. बिना रिहर्सल के. बिना सोचे हुए, स्‍वाभाविक रूप से. द कपिल शर्मा शो के सेट पर हमेशा ऐसी मस्‍ती होती है.’

वीडियो में अर्चना कपिल शर्मा शो के सेट पर वीडियो बनाती दिख रही हैं, जिसमें कपिल ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाना गाते दिख रहे है. कपिल अर्चना को वीडियो बनाते देख कहते हैं, अर्चना जी के जो फैन्स हैं, इंस्टाग्राम पे इनको फॉलो करते हैं, उनसे मेरी रिक्वेस्ट है कि इनको फॉलो करना बंद कर दें.’

Also Read: ‘जीने के हैं चार दिन’ सॉन्ग पर सलमान खान ने किया धांसू डांस, ‘टाइगर 3’ के सेट से लीक हुआ VIDEO!

कपिल की ये बात सुनकर अर्चना इसकी वजह पूछती हैं. कपिल कहते है, ‘क्यों का क्या मतलब हुआ, हमारी इतनी शूट नहीं होती, जितनी आपकी शूटिंग चल रही है.’ इसपर अर्चना कहती है, ‘अपने फैन्स को रिक्वेस्ट कर कि वो तुझे फॉलो करना बंद करें और मुझे फॉलो करना शुरू कर दें. तू तो पोस्ट करना नहीं, मैं तो पोस्ट करती हूं यार.’

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन इंस्टाग्राम पर इन स्टार्स को नहीं करते फॉलो, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

वीडियो पर फैंस कमेंट्स करने से पीछे नहीं हट रहे. एक यूजर ने लिखा, मैम आप कैमरे के पीछे छिपकर क्यों बैठी है. एक यूजर ने लिखा, मस्त है. बता दें कि कपिल शर्मा शो एक बार फिर से टीवी पर लोगों को हंसाने के लिए आ चुके है और अबतक शो पर कई गेस्ट भी आ गए है.

Next Article

Exit mobile version