The Chase: मैदान छोड़ बड़े पर्दे पर एक्शन करेंगे महेंद्र सिंह धोनी? आर माधवन संग वायरल हुआ ‘द चेज’ का धमाकेदार टीजर
The Chase: हाल ही में पूर्व कप्तान एम एस धोनी और बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का 'द चेज' नामक टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों एक टास्क फोर्स ऑफिसर्स के लुक में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे है.
The Chase: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पलों को शेयर करते रहते है. हालांकि इस बार उनका एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर ‘The Chase’ (द चेज) नाम से एक टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में धोनी और माधवन दोनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. दोनों को टास्क फोर्स ऑफिसर्स के लुक में दिखाया गया है और टैगलाइन दी गई है, “एक मिशन, दो योद्धा.” वर्दी पहने धोनी और माधवन की एंट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
धोनी का नया अंदाज
वीडियो में धोनी को एकदम दमदार अंदाज में दिखाया गया है. अब तक लोग उन्हें बल्ला थामे चौके-छक्के लगाते देख चुके हैं, लेकिन इस बार उनका एक्शन अवतार चौंकाने वाला है. टीजर में वह दुश्मनों से भिड़ते और मिशन पर निकलते नजर आते हैं. इसी वजह से फैंस अब जानना चाहते हैं कि क्या धोनी अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं? हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ‘द चेज’ एक फिल्म है या फिर कोई विज्ञापन. लेकिन धोनी का यह रूप उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
जैसे ही माधवन ने इस प्रोजेक्ट का पहला वीडियो शेयर किया, वैसे ही फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ फैंस ये सोचकर खुश हो रहे है कि अगर धोनी फिल्मी दुनिया में आते हैं तो यह ऐतिहासिक पल होगा. वहीं कई यूजर्स ने उनकी फिटनेस और एक्शन स्टाइल की तारीफ की. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #TheChase और #Dhoni ट्रेंड करने लगे. धोनी पहले भी कई बार विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह तमिल फिल्म ‘गोट’ (G.O.A.T) में कैमियो को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: शहनाज गिल के साथ BB19 में आया नया तूफान, पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री से कंटेस्टेंट्स के बीच मचेगी हलचल
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में आग बबूला हुए सलमान खान, नेहल और फरहाना को जमकर सुनाई खरी-खोटी
