Thalaivar 173: 46 साल बाद रजनीकांत-कमल हासन की जोड़ी करेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, सुंदर सी के निर्देशन में बनेगी फिल्म

Thalaivar 173: साउथ सिनेमा के दो दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत और कमल हासन करीब 46 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों कलाकार निर्देशक सुंदर सी की फिल्म #Thalaivar173 में नजर आएंगे, जिसे राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया जा रहा है.

By Shreya Sharma | November 6, 2025 12:38 PM

Thalaivar 173: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बार फिर से सुनहरा पल लौटने वाला है. करीब 46 साल बाद एक ही फिल्म में दो दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन साथ नजर आने वाले हैं. दोनों जल्द ही निर्देशक सुंदर सी की आने वाली फिल्म Thalaivar 173 में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और फैंस इसे “सदी का सबसे बड़ा सिनेमैटिक इवेंट” बता रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और कमल हासन मिलकर कर रहे हैं. निर्देशन सुंदर सी का यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े कलाकारों की 50 साल पुरानी दोस्ती का जश्न भी है.

2027 में हो सकती है रिलीज

बता दें, रजनीकांत और कमल हासन ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी. उन्होंने उस समय में कई फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते चुन लिए. अब इतने सालों बाद उनका साथ आना फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के 44 साल पूरे होने के मौके पर बनाई जा रही है. इस मेगा फिल्म को खुद कमल हासन और आर. महेंद्रन प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को पोंगल 2027 में रिलीज करने की तैयारी है.

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा Thalaivar173

यह फिल्म मनोरंजन और भव्यता का अनोखा संगम होगी. एक तरफ रजनीकांत का करिश्माई अंदाज, दूसरी तरफ सुंदर सी का मजेदार निर्देशन और उसके साथ कमल हासन की क्रिएटिव सोच. तीनों की यह तिकड़ी मिलकर दर्शकों को एक ऐसा सिनेमैटिक अनुभव देने वाली है जो लंबे समय तक याद रहेगा. X पर घोषणा के बाद से ही #Thalaivar 173 इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है. फैंस लगातार दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने की खुशी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म तमिल ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते 2 कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ? नॉमिनेट सदस्यों में इन तीन पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा

ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, रोमांस के बाद जॉन अब्राहम की ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी में करेंगे एक्शन का धमाका