profilePicture

TMKOC: शैलेश लोढ़ा को ऐसे मिला था शो में काम करने का ऑफर, असल जिंदगी में राइटर से की है शादी

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, shailesh lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर कोई दीवाना है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि शैलेश लोढ़ा को तारक मेहता में काम कैसे मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 11:25 AM
an image

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, shailesh lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का हर कोई दीवाना है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. गोकुल धाम सोसाइटी में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि शैलेश लोढ़ा को तारक मेहता शो में काम कैसे मिला.

तारक मेहता शो के लिए ऐसे मिला था रोल

तारक मेहता उर्फ शैलेष लोढ़ा रियल लाइफ में एक बेहतरीन कवि, कॉमेडियन एवं लेखक हैं. उन्होंने कई सारे कवि सम्मेलनों को होस्ट किया है. तारक शो करने से पहले शैलेश लोढ़ा वाह वाह क्या बात है नाम के टीवी प्रोग्राम का संचालन करते थे. ये एक कवि सम्मेलन था. St. Andrews College में इस शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी. इस दौरान उनकी मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई. उन्होंने शैलेश को तारक मेहता शो में काम करने का ऑफर दिया और शैलेश ने हां भी कर दी. तब से वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं.

तारक मेहता ने लिखे हैं कई किताबें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश की माता को पढ़ने का बहुत ही शौक था और इसी के चलते शायद शैलेश को भी लिखना पसंद है. उन्होंने कई किताबें और कई कविताएं लिखी है. विज्ञान से स्नातक शैलेष मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं मगर लिखने और हंसाने के शौक ने उन्हें कवि के रूप में पहचान दिलाई. हास्य एवं व्यंग्य से प्यार करने वाले शैलेष अब तक 4 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के चाइल्ड एक्टर ‘टप्पू’ Bhavya Gandhi लेते थे हरदिन इतने रुपए, 9 साल तक किया था काम

एक एपिसोड के लिए इतना लेते हैं तारक मेहता

शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. उनकी पत्नी अंजली के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फीस की बात करें तो शैलेश भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बराबर ही फीस लेते हैं. वह भी हर एपिसोड के लिए मेकर्स को 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

शैलेश लोढ़ा की असल जिंदगी

असल जिंदगी की बात करें तो अमर उजाला के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा एक राइटर हैं. उनकी पत्नी डॉ स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक है. स्वाति की लिखी हुई किताबों ने कई लोगों का जीवन बदल के रख दिया है. मैनेजमेंट की दुनिया में स्वाति ने अतुलनीय योगदान देने के साथ सामाजिक कार्यों में काफी नाम कमाया है. शैलेष और स्वाति की बेटी का नाम स्वरा है. शैलेष और स्वाति दोनों राजस्थान से हैं. स्वाति किसी टीवी सीरीयल में काम नहीं करती है.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या 17 साल बाद कोमल भाभी ने छोड़ा शो, बोली- मुझे अपने लिए कुछ…

Top 5 Movies on OTT: एक्शन छोड़, कॉमेडी फिल्मों के दीवाने हुए दर्शक, इस हफ्ते इन मूवीज को मिले ताबड़तोड़ व्यूज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: अभीरा की अंशुमन संग हुई शादी, फूट-फूटकर रोएगा अरमान, गीतांजलि को ले जाएगा मंदिर, क्या रचाएगा शादी

Coolie Box Office Records: दुनियाभर में रजनीकांत की ‘कुली’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 5 दिनों में साउथ से बॉलीवुड तक रच दिया इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version