Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने टप्पू ने दयाबेन की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, कहा- वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर भव्य गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. जानें उन्होंने क्या कहा और अब शो के बाद दिशा वकानी के साथ कैसा रिश्ता है.

By Sheetal Choubey | November 10, 2025 2:22 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के मन में एक सवाल हमेशा घूमता रहता है कि आखिर दयाबेन कब लौटेंगी? शो से करीब आठ साल पहले गायब हुईं दिशा वकानी आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं, जितनी अपने समय में थीं. उनकी आवाज, उनका अंदाज और उनका “हे मां, माताजी!” कहने का तरीका, दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा है.

17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा यह शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ऊंची जगह बना लेता है. लेकिन दया भाभी का किरदार हमेशा विशेष चर्चा में रहता है. इस बीच शो में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी ने दिशा वकानी की वापसी पर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

क्या दिशा वकानी दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं?

भव्य गांधी ने हिंदी रश से एक खास बातचीत में बताया कि वे दिशा से आज भी संपर्क में रहते हैं. वह न सिर्फ उनसे बात करते हैं बल्कि उनकी मां भी दिशा से बातचीत करती हैं. हालांकि, बातचीत में कभी शो या शूटिंग की बातें नहीं होतीं, बल्कि जिंदगी और परिवार की छोटी-छोटी बातें ही होती हैं.

भव्य के अनुसार, दिशा वकानी ने शो छोड़ा नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी के लिए एक ब्रेक लिया. उन्होंने कहा, “ये सिर्फ शो का मामला नहीं है. दिशा दी ने अपनी फैमिली को समय देने के लिए ब्रेक लिया. ऐसा नहीं कि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उन्होंने सच में एक्टिंग से थोड़ा समय दूर रहने का फैसला किया है.”

दिशा वकानी की वापसी पर टप्पू ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि जब दिशा लौटना चाहेंगी, तभी वह शो में वापसी करेंगी. यह पूरी तरह उनकी पर्सनल चॉइस है.

दूसरी ओर, भव्य ने टप्पू के अपने किरदार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह आज भी टप्पू के नाम से पहचाने जाने पर खुश हैं और अगर मौका मिले तो वह एक बार फिर टप्पू बनना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने ‘टप्पू’ भव्य गांधी ने मुनमुन दत्ता संग सगाई पर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब कुछ बहुत अचानक हुआ था