Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पोपटलाल संग काम करने पर चकोरी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भूतनी वाले ट्रैक ने दर्शकों को काफी हंसाया और डराया भी. लेटेस्ट ट्रैक की वजह से असित मोदी का शो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो में स्वाति शर्मा ने पोपटलाल संग काम करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Divya Keshri | July 17, 2025 9:22 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है. ट्रैक की वजह से तारक मेहता शो बीते तीन हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो में भूतनी वाला एपिसोड दिखाया जा रहा है. भूतनी चकोरी का किरदार एक्ट्रेस स्वाति शर्मा निभा रही है. स्वाति ने एक इंटरव्यू में सीरियल के स्टारकास्ट से मिलने पर अपना रिएक्शन दिया.

स्वाति शर्मा ने पोपटलाल संग काम करने पर किया रिएक्ट

स्वाति शर्मा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने पहले सीन को लेकर ईटाइम्स संग बात की. एक्ट्रेस ने कहा, मेरा पहला सीन पोपटलाल जी के साथ था, जिसमें उसके पैर से कांटा निकालते है और ये एक क्यूट पल था. मैं उस समय वह सीन करने में बहुत नर्वस थी. मैं श्यामजी को सीन परफॉर्म करते हुए देख रही थी और मुझे अहसास हुआ कि वह एक बीट भी मिस नहीं करते है. वह सब कुछ इतनी आसानी से कर लेते हैं कि लोग उन्हें पोपटलाल के रूप में बेहद पसंद करते हैं. मुझे डर था कि कहीं मैं सीन में ओवरएक्ट न कर जाऊं. साथ ही एक दबाव भी था कि कहीं लोग मेरे पंच पर नहीं मेरे ऊपर ना हंसने लगे, वह एक चैलेंज था.

स्वाति शर्मा बोली- श्यामजी मुझसे पूछते…

स्वाति शर्मा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टारकास्ट के साथ काम करने पर कहा, हर किसी ने सेट पर मेरा अच्छे से वेलकम किया और मुझे सीन अच्छा परफॉर्म करने के लिएक मोटिवेट किया. श्यामजी मुझसे पूछते रहे कि मैं कंफर्टेबल हूं. मंदार सर ने मेरे काम की तारीफ की, सोनालिका मैम ने मेरे लुक की तारीफ की. मेरी तबियत ठीक नहीं थी और सबने मेरा काफी ध्यान रखा. मुझे ऐसा लगा कि मैं अपनी फैमिली के साथ हूं.

यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…