Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वीर की एंट्री पर भिड़े ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देखना होगा कि जनरेशन Z के बच्चे क्या नई शरारतें करते हैं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में एक नया ट्विस्ट आया है. गोकुलधाम सोसायटी में राजस्थानी रूपा रतन परिवार ऊंट पर सवार होकर एंट्री करता है. इस नई कहानी को लेकर भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने खुलकर बात की.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को हमेशा कुछ नया दिखाकर चौंकाता रहा है. हाल ही में मेकर्स ने कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए गोकुलधाम सोसायटी में एक नये परिवार की एंट्री करवाई है. राजस्थानी रूपा रतन का परिवार सोसायटी में ऊंट पर सवार होकर पहुंचा था. इस बीच मंदार चंदवादकर यानी भिड़े ने नये एंट्री पर बात की. साथ ही छोटे बच्चे वीर की एंट्री को लेकर भी बात की.
वीर की एंट्री पर क्या बोले मंदार चंदवादकर
मंदार चंदवादकर ने जूम/टेली टॉक से बातचीत में गोकुलधाम सोसायटी में नए शरारती बच्चे वीर की एंट्री पर कहा, “मैं तो वीर को भूल ही गया था. अब मैं थोड़ा प्रशिक्षित हो गया हूं क्योंकि टप्पू के साथ रह चुका हूं, लेकिन देखना होगा कि ये जनरेशन Z के बच्चे क्या-क्या नई शरारतें करते हैं. मुझे तो हर हाल में तैयार रहना पड़ेगा.” उन्होंने मजाकिया अंदाज में रूपा रतन फैमिली की एंट्री पर कहा, ”सबसे पहली बात ऊंट पर कौन आता है. लोग रिक्शा, टैक्सी और बस से आते हैं, लेकिन वह ऊंट पर आए.”
मंदार चंदवादकर बोले- उनका सामान गायब हो गया
मंदार चंदवादकर ने आगे मजाकिया अंदाज में ही कहा, “ठीक है, वे आ गए हैं, लेकिन उनका सामान गायब हो गया. ये तो मेरे लिए सिरदर्द बन गया. हम सब काफी एक्साइटेड थे. अब नया परिवार गोकुलधाम में आ गया है और उनके साथ ये घटना भी हो गई, तो हम घर भी नहीं जा पा रहे. लेकिन आते ही उन्होंने सबको काम पर लगा दिया, खासकर मुझे. लेकिन मजा आ रहा है, क्योंकि गोकुलधाम में हमेशा हलचल रहती है. यहां कुछ भी आसानी से नहीं होता.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीवी पर कितने साल हो गए?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल हो गए. शो में दिलीप जोशी, सोनालिका जोशी, मंदार चंदवादकर, तनुज महाशब्दे, मुनमुन दत्ता, सचिन श्रॉफ सहित कई अन्य किरदार काम करते हैं.
