Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर अक्सर कई तरह की अफवाहें आती रहती है. कई बार असित कुमार मोदी ने भी उनकी री एंट्री को लेकर बात की. अब फिर उन्होंने एक्ट्रेस की वापसी में देरी पर बात की.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिटकॉम टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर है. हालांकि समय समय पर शो में दयाबेन की री एंट्री को लेकर फैंस असित कुमार मोदी से पूछते रहते हैं. कई बार उन्होंने कहा भी है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब एक बार फिर दयाबेन की वापसी में देरी पर उन्होंने रिएक्ट किया.
दयाबेन की एंट्री में हुई देरी पर क्या बोले असित कुमार मोदी
मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने आखिरकार दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की लंबे समय से हो रही री एंट्री पर बात की. असित कुमार मोदी ने कहा कि उनके किरदार को कभी भी खारिज नहीं किया गया, हमेशा उनकी वापसी के रास्ते खुले रखे. प्रोड्यूसर ने कहा, मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि दयाबेन शो में कब वापसी करेंगी. मैंने कभी नहीं दिखाया कि वह किरदार शो से बाहर हो गया है.”
कब होगी दयाबेन की वापसी
असित कुमार ने आगे कहा, ”7-8 साल बाद भी लोग दयाबेन को प्यार से याद करते हैं. मेरे लिए यह एक मुश्किल सवाल है, क्योंकि दिशा वकानी की जगह लेना मुश्किल होगा. कोई भी नया कलाकार उनकी ओर से छोड़ी गई जगह को भरने के लिए संघर्ष करेगा. शादी के बाद महिलाओं के लिए काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता. मैं अब भी दुआ करता हूं कि वह शो में वापसी करें. हम दयाबेन को वापस लाने के लिए गंभीर हैं और जैसे ही वह वापस आएंगी, पोपटलाल की शादी हो जाएगी. पोपटलाल की शादी के लिए दयाबेन की मौजूदगी जरूरी है.”
दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा?
दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को छोड़ा था. वह मैटरनिटी लीव पर गई, लेकिन कभी वापस नहीं आई. साल 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि शुरुआत में उनकी वापसी की चर्चाएं थीं, लेकिन समय के साथ यह स्पष्ट हो गया कि वह बच्चों को समय देना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल
