सुरभि चंदना का लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट वायरल, फैंस ने कमेंट में लिखा हर लम्हा आंखें आपको…

surbhi chandna latest bold photoshoot viral naagin actress har lamha meri aankhen tujhe dekhna chahe fans crazy: एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्‍होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में बानी का किरदार निभाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 12:25 PM

Surbhi Chandna Latest Bold Photoshoot : एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्‍होंने एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी का किरदार निभाया था. इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया. इनदिनों सुरभि चंदना हालिया म्‍यूजिक वीडियो सॉन्‍ग बेपनाह प्‍यारो लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस सॉन्ग में वो शरद मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं.

अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं. इन तसवीरों को अबतक 250, 120 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. वो ब्लैक स्लीवलेस टॉप में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने जींस पहनी है. उन्होंने ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है और बेहद ही हसीन लग रही हैं.

उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप मेरी प्रेरणा हो. एक और यूजर ने लिखा, क्या खूब दिखती हो बड़ी सुंदर लगती हो. एक और यूजर ने लिखा, कतई जहर लुक. एक और यूजर ने लिखा, वाह क्या एक्सप्रेशन है. एक और यूजर ने लिखा, हर लम्हा मेरी आंखें तुझे देखना चाहे. एक और यूजर ने लिखा, बेपनाह प्यार आपको.

Also Read: हिना खान ने बोल्ड फोटोशूट से फिर मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तसवीर ने धड़काया फैंस का दिल

बता दें कि, एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और शरद मल्‍होत्रा (Sharad Malhotra) का नया म्‍यूजिक वीडियो बेपनाह प्‍यार (Bepanah Pyaar) हाल ही में रिलीज हो गया है. यह जोड़ी सीरियल नागिन से प्रशंसकों का दिल जीत चुकी है, अब दोनों के इस वीडियो पर लोग दिल हार बैठे हैं. फैंस को दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री बेहद पसंद आ रही है. इस सॉन्‍ग को पायल देव और यासीर देसाई ने गाया है. इस वीडियो को ताबड़तोड़ व्‍यूज मिल रहे हैं.

गौरतलब है कि, सुरभि चंदना ने साल 2009 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ टीवी पर एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद भी वो स्टार प्लस के शो एक ननद की खुशियों की चाबी में काम किया था. सुरभि चंदना ने ज़ी टीवी के शो क़ुबूल है में हया का किरदार निभाया. उन्होंने बॉबी जासूस से फिल्म की शुरुआत की जिसमें उन्होंने आमना खान की भूमिका निभाई. फिल्‍म में विद्या बालन मुख्‍य भूमिका में नजर आई थी.

Next Article

Exit mobile version