Sonali Phogat funeral: सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां की अर्थी को कंधा

सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार की दिल टूटनेवाली तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आ रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी अनुष्ठान करती हुई दिखाई दे रही हैं. सोनाली ने अपनी मां के निधन को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि, ''मेरी मां को इंसाफ मिलना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 2:47 PM

Sonali Phogat funeral: टिक-टॉक स्‍टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में हुआ. उनकी 15 वर्षीया बेटी यशोधरा ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया. वो खुद को संभाल नहीं पा रही हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पति की मौत के बाद सोनाली फोगाट अेकेल ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही थीं. मां के जाने से यशोधरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मेरी मां को इंसाफ मिलना चाहिए

सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार की दिल टूटनेवाली तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आ रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी अनुष्ठान करती हुई दिखाई दे रही हैं. सोनाली ने अपनी मां के निधन को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि, ”मेरी मां को इंसाफ मिलना चाहिए. सही जांच होनी चाहिए. गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए.” उनका परिवार लगातार इस बात का दावा कर रहा है कि सोनाली फोगाट का मर्डर हुआ है.


शव पर चोट के कई निशान मिले हैं

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के फॉरेंसिक विशेषज्ञों के एक समूह ने बृहस्पतिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया,‘‘हालांकि, शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. जांच अधिकारी को पता लगाना है कि मौत किस तरह हुई.”

सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी का नाम आया सामने

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि फोगाट (42) की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि, सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को मामले में आरोपी बनाया गया है. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Also Read: सोनाली फोगाट ‘‘हत्या” मामले में आरोपियों से पूछताछ, भाई रिंकू ढाका ने किया बड़ा खुलासा
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने किया कई बड़े खुलासे

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने खुलासा किया था कि, वह परेशान लग रही थीं और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की. ढाका ने यह भी दावा किया कि हरियाणा में उनकी बहन के फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण चीजें उनकी मृत्यु के बाद गायब हो गई हैं. ढाका ने पुलिस शिकायत में आगे आरोप लगाया कि तीन साल पहले, उनकी बहन के एक सहयोगी ने खाना में कुछ मिलाने के बाद उनका यौन शोषण किया और बाद में उनको ब्लैकमेल किया था.