Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया 10 दिन की हिरासत में

सोनाली फोगाट मामले में नया अपडेट सामने आया है. सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सोनाली को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 3:57 PM

Sonali Phogat Death: बिग बॉस फेम और नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर राज गहराता जा रहा है. सोनाली की मौत के बाद उनका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वो लड़खड़ाते हुए चलते दिखी थी. फुटेज सामने आने के बाद एक बार फिर से कई सवाल उठने लगे थे. वहीं, इस मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

दो आरोपियों को भेजा गया पुलिस हिरासत में 

गोवा की एक अदालत ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.


सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह

सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं. 42 वर्षीय फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था. अधिकारियों ने बताया था कि सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

Also Read: सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज वायरल, गोवा पुलिस का खुलासा- आरोपियों ने दिया था ड्रग्स और…
माइकल लोबो ने कही ये बात

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, कई नेताओं ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन अंत में उनकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है. हत्या के इस मामले में जो सामने दिखाई दे रहा है, उसके अलावा भी बहुत कुछ छिपा है. हर पहलू की जांच किए जाने की जरूरत है. सच्चाई का पता लगाने के लिए इस तरह के मामलों की सीबीआई से जांच कराए जाने की आवश्यकता है. (भाषा इनपुट के साथ)