Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब CBI करेगी जांच, जानें अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ

सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब सीबीआई आगे की जांच करेगी. गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है.

By Ashish Lata | September 12, 2022 1:11 PM

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मामले में हर दिन अलग-अलग सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध करेगी.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कही ये बात

हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गयी थी और ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गयी है. प्रमोद सावंत ने पणजी में पत्रकारों से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा, हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा. गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने की तीन डायरियां बरामद

बता दें कि, इस मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सहित एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, सोनाली के भतीजे ने पहले दावा किया था कि सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर है. सुधीर सांगवान के पास सोनाली के गुप्त लॉकर और पासवर्ड भी थे. सुधीर द्वारा पासवर्ड से अनलॉक करने में विफल रहने के बाद इलेक्ट्रॉनिक लॉकर को अब पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने भाजपा नेताओं और खर्चे की जानकारी वाली तीन डायरियां भी बरामद की हैं.

Also Read: Sonali Phogat Death Case: जिस रेस्तरां में सोनाली फोगाट को दिया गया ड्रग्स, अब उसे किया जायेगा ध्वस्त
सोनाली फोगाट की मौत

हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version