Shweta Tiwari Controversy: श्वेता तिवारी के भगवान वाले जिस बयान पर मचा है बवाल, ये है उसके पीछे का सच

श्वेता तिवारी अपने वेब सीरीज के प्रमोशन के लॉन्च इवेंट में भोपाल गई थी. इसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसपर काफी बवाल हुआ. अब इसके पीछे का सच सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 12:48 PM

Shweta Tiwari Controversial Statement On God: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक इवेंट के दौरान भगवान को लेकर विवादित बयान दे दिया. हालांकि एक्ट्रेस ने ये बात मजाक में कही, लेकिन इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. अगर आप सोच रहे है आखिर एक्ट्रेस ने ये बात क्यों बोली. तो चलिए आपको बताते है पूरा सिचुएशन और ये सब कैसे हुआ.

कहां हुआ ये हंगामा

दरअसल, श्वेता तिवारी अपने वेब सीरीज के प्रमोशन ‘शो स्टॉपर- मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट में भोपाल गई थी. इस शो को होस्ट सलिल आचार्य कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में सलिल ने इस पूरे मामले के बारे में बताया. उन्होंने कहा, जब यह हुआ तब मैं श्वेता के साथ मंच पर था.

सलिल आचार्य ने कही ये बात

सलिल आचार्य ने बताया, मैं एक्टर सौरभ राज जैन से एक सवाल पूछ रहा था, जो वेब सीरीज में ब्रा फिटर का किरदार निभा रहे है. इस पर श्वेता ने कहा कि अब हम भगवान से ऐसा करवा रहे है. भगवान से सीधा ब्रा फिटर. मतलब जंप तो देखो. मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है.

Also Read: Shweta Tiwari भगवान पर विवादित बयान देकर मुश्किल में फंसी, भोपाल में एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज

सलिल आचार्य ने बताई पूरी सच्चाई

आगे बताते हुए सलिल आचार्य ने कहा, जब उसने (श्वेता) भगवान कहा, तो उसका मतलब सौरभ से था क्योंकि वह अपनी पौराणिक भूमिकाओं के लिए जाने जाते है. ये कॉन्टैक्सट के रेफरेंस में था. श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समझा जाए. बता दें कि सौरभ राज जैन महाभारत, देवों के देव महादेव जैसे शो में भगवान कृष्ण की भूमिका प्ले कर चुके है.

इस बयान पर हुआ हंगामा

बता दें कि सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी का इस प्रोगाम से एक छोटा सा क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखी थी कि, मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है. इस पर खूब हंगामा हुआ और एक्ट्रेस को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.

श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

श्वेता तिवारी को अपने इस बयान की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आलोचना के अलावा उनके खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है

Next Article

Exit mobile version