Shefali Jariwala Last Wish: मौत से 10 महीने पहले शेफाली जरीवाला ने बताई थी आखिरी इच्छा, सुनकर रो देंगे आप
Shefali Jariwala Last Wish: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका जाना फैंस और परिवार वालों के लिए किसनी सदमें से कम नहीं है. उनकी 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई. अपनी मौत से 10 महीने पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी आखिरी इच्छा बताई थी.
Shefali Jariwala Last Wish: अभिनेत्री और रियलिटी टीवी शख्सियत शेफाली जरीवाला, जिन्हें कांटा लगा गर्ल के रूप में याद किया जाता है, का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके अचानक चले जाने से फैंस काफी दुखी है. उनके पति पराग का रो रोकर बुरा हाल है. वह आखिरी बार सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में दिखाई दी थी. अस्पताल के एक रिसेप्शनिस्ट ने दुखद खबर शेयर करते हुए कहा था कि शेफाली की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मौत से पहले ही उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा बताई थी.
क्या है शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा
शेफाली जरीवाला ने अपनी मौत से 10 महीने पहले पारस छाबड़ा संग पॉडकास्ट में खुलासा किया था, “एक कलाकार सिर्फ एक पहचान बनाने के लिए कितनी मेहनत करता है? जैसे एंग्री यंग मैन या किंग खान.” उन्होंने गर्व से कहा, “पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं. मुझे यह बहुत पसंद है. मैं चाहती हूं कि मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के नाम से जानी जाऊं. यहां तक कि इस धरती पर अपने आखिरी दिन के बाद भी चाहती हूं कि लोग मुझे उस गाने के लिए याद रखें. मुझे इस पर बहुत गर्व है.”
शेफाली जरीवाला के अपकमिंग प्रोजेक्ट
शेफाली जरीवाला का कांटा लगा सॉन्ग ने वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फैंस ने उनके डांस मूव्स को काफी ज्यादा पसंद किया. पिछले कुछ वर्षों में, वह नच बलिए और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो में भी दिखाई दीं और मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई. म्यूजिक वीडियो के अलावा, शेफाली ने 2004 की बॉलीवुड फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी भूमिका निभाई, जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी थे.
यह भी पढ़ें- Watch Video : कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत? यहां हो रहा है शव का पोस्टमार्टम
