अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये…

बिग बॉस 17 में शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे आउट हो गई. इससे सलमान खान काफी दुखी हो गए और उन्होंने कहा कि मेरी नजर में आप विजेता हो और आपने बहुत अच्छा खेला है.

By Ashish Lata | January 29, 2024 10:40 AM
undefined
अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 9

बिग बॉस 17 के घर से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी सीजन का खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहेंगे.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 10

विजेता के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जाने वाली पवित्र रिश्ता अभिनेत्री को चौथे स्थान पर बाहर कर दिया गया. अंकिता लोखंडे के फैंस हैरान हैं, क्योंकि उनका मानना ​​​​था कि अभिनेत्री आसानी से कम से कम टॉप दो फाइनलिस्ट में शामिल होने की हकदार थी.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 11

अंकिता लोखंडे के फैंस के अलावा होस्ट सलमान खान भी उनके एविक्शन से काफी नाराज हैं. अभिनेत्री खुद भी शॉक्ड रह गई थी, लेकिन उन्होंने ग्रेस से अपनी हार स्वीकार कर ली और घर से बाहर चली गईं.

Also Read: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे हुई घर से बेघर, सीजन 17 की ट्रॉफी जीतने का सफर रह गया अधूरा
अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 12

सलमान खान भी सदमे में दिखे, क्योंकि उन्हें हमेशा लगता था कि अंकिता बिग बॉस 17 जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं. एलिमिनेशन के बाद, जब अंकिता मंच पर सलमान खान से मिलीं, तो उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 13

सलमान ने अंकिता से कहा कि उनके लिए वह हमेशा विजेता रहेंगी. सलमान ने बिग बॉस 17 के घर में अंकिता की जर्नी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने काफी अच्छा खेला और मुझे लगा कि आप विजेता बनेंगी. मुझे क्या सारे कास्ट और क्रू को भी यही लगा था.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 14

सलमान खान ने ये भी कहा कि जब बिग बॉस 16 में उन्हें लगा था कि प्रियंका चाहर चौधरी विजेता बनेंगी और वह बाहर आ गई तो उन्हें काफी शॉकिंग लगा था. लेकिन उन्होंने भी काफी अच्छा खेला था.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 15

होस्ट ने आगे कहा, देखो भाईलोग अंकिता हार कर भी जीत गई औऱ जबतक आप लोग घर से निकलोगे वह दो प्रोजेक्ट में काम कर चुकी होंगी.

अंकिता लोखंडे के एलिमिनेट होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे नजर से देखें तो आपने ये... 16

बता दें कि बिग बॉस 17 विनर को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी मिलेंगे. साथ ही क्रेटा की गाड़ी मिलेगी. मुनव्वर फारुकी खिताब जीत सकते हैं.

Also Read: Bigg Boss 17 Winner Leak: सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही विनर का नाम हुआ लीक, ये होंगे पहले रनरअप

Next Article

Exit mobile version