Raj Kapoor Bungalow: बिक गया राज कपूर का बंगला, जानें किसने खरीदा और अब वहां क्या बनेगा

Raj Kapoor Bungalow: दिवंगत अभिनेता राज कपूर का चेंबूर वाला बंगला आखिरकार बिक ही गया. इस बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है. हालांकि ये बंगला कितने में खरीदा गया है, ये अभी पता नहीं चला है.

By Agency | February 17, 2023 2:08 PM

Raj Kapoor Bungalow: मनोरंजन जगत के दिवंगत अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) का ऐतिहासिक बंगला आज बिक गया. ये बंगला मुंबई के पॉश इलाके चेंबूर में स्थित है. बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd.) ने खरादा है. हालांकि ये बंगला कितने में खरीदा गया है, ये अभी पता नहीं चला है. बता दें कि मई 2019 में गोदरेज ने राज कपूर के आरके स्टूडियो को खरीदा था.

राज कपूर का बंगला बिका

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने कहा कि उन्होंने मुंबई के चेंबूर में दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर के बंगले को खरीदा है. कंपनी की योजना इस जगह पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन ने कही ये बात

संपर्क करने पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”जमीन का कुल आकार करीब एक एकड़ है. हम इस भूखंड पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करेंगे.”उन्होंने कहा, ”परियोजना की बिक्री आय लगभग 500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.” उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया. गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा, ”हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और यह मौका देने के लिए हम कपूर परिवार के आभारी हैं.”

Also Read: Swara Bhaskar Net Worth: पति फाहद अहमद से ज्यादा अमीर हैं स्वरा भास्कर, जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा था आर के स्टूडियोज

संपर्क करने पर रियल एस्टेट सलाहकार एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”चेंबूर में एक एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 100-110 करोड़ रुपये होगा. चेंबूर बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) से अच्छी तरह जुड़ा हुआ एक बेहतरीन आवासीय बाजार है. दिवंगत राज कपूर के पुत्र और फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर ने सौदे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”चेंबूर में इस आवासीय संपत्ति का हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रहा है. हम एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं.” इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज आरकेएस परियोजना विकसित करने के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आर के स्टूडियो का अधिग्रहण किया था.

Next Article

Exit mobile version