National Film Award: ‘पुष्पा’ फिल्म के निर्देशक की बेटी ने डेब्यू के साथ किया बड़ा धमाका, पहली फिल्म के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड
National Film Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 'पुष्पा' फेम निर्देशक सुकुमार की बेटी सुकृति वेणी बंदरेड्डी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'गांधी तथा चेट्टु' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला, जबकि अन्य बाल कलाकारों को भी सम्मानित किया गया.
National Film Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे और उनकी फिल्में सभी की नजरों में चमक रही हैं. इस बार समारोह में चाइल्ड आर्टिस्ट्स का जलवा भी कम नहीं रहा. पांच बाल कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें सबसे खास नाम है ‘पुष्पा’ फेम निर्देशक सुकुमार की बेटी सुकृति वेणी बंदरेड्डी.
15 साल की उम्र में बड़ी सफलता
महज 15 वर्ष की सुकृति ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘गांधी तथा चेट्टु’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पर कब्जा जमा लिया. समारोह में उनके नेचुरल चार्म और मासूमियत भरे एक्सप्रेशन्स ने सभी का दिल जीत लिया. निर्देशक सुकुमार भी अपनी बेटी के साथ इस गौरवशाली मौके पर मौजूद रहे.
Celebrating the brilliance of #IndianCinema at the 71st #NationalFilmAwards!
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025
🏆Award for the ‘Best Child Artist’ is conferred to Sukriti Veni Bandreddi for ‘Gandhi Tatha Chettu’ (Telugu).@rashtrapatibhvn @AshwiniVaishnaw @DrLMurugan @nfdcindia @PIB_India @DDNewslive… pic.twitter.com/J9t2yhMFoa
अन्य बाल कलाकारों की उपलब्धि
सुकृति के अलावा अन्य बाल कलाकारों ने भी अपनी कला का लोहा मनवाया. मराठी फिल्म ‘नाल 2’ के लिए त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला. श्रीनिवास पोकले को यह पुरस्कार दूसरी बार प्राप्त हुआ है. इसके अलावा कबीर खंडारे को मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का सम्मान दिया गया.
इस तरह इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह ने न केवल बड़े सितारों बल्कि नए और युवा कलाकारों की प्रतिभा को भी मंच प्रदान किया. सुकृति जैसी युवा कलाकारों के लिए यह सम्मान एक नई प्रेरणा और गर्व का क्षण है.
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड, फ्लाइंग किस बनी हाइलाइट
