Akhanda 2 Box Office Collection Day 13: हिट या फ्लॉप? गिरावट के बावजूद करोड़ों में खेल रही नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’, देखें कलेक्शन
Akhanda 2 Box Office Collection Day 13: फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है. दमदार ओपनिंग के बाद अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है, इसके बावजूद यह करोड़ों बटोर रही है.
Akhanda 2 Box Office Collection Day 13: नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ को बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो हफ्ते होने जा रहे है. 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पहले हफ्ते में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है. इसके बावजूद फिल्म की कमाई अब भी करोड़ों में बनी हुई है.
13वें दिन कैसा रहा फिल्म का हाल?
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन यानी बुधवार को करीब 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 87.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 76.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे. फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा तेलुगु वर्जन से हुआ, जहां से करीब 73 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई आई. इसके अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला.
दूसरे हफ्ते शुक्रवार को फिल्म ने 1.7 करोड़, शनिवार को 2.55 करोड़ और रविवार को 3.45 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ी, लेकिन जैसे ही वीकडेज शुरू हुए, कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को फिल्म ने 1.05 करोड़, मंगलवार को करीब 1 करोड़ और बुधवार को 1.10 करोड़ रुपये बटोरे.
पहले पार्ट ने की थी इतने करोड़ की कमाई
‘अखंडा 2’ साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है. पहला पार्ट बालकृष्ण के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक रहा था, जिसने भारत में करीब 89 करोड़ और दुनियाभर में 117 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसी वजह से इसके सीक्वल से भी काफी उम्मीदें थी. फिल्म का निर्देशन बोयापाटी श्रीनु ने किया है. ‘अखंडा 2’ में बालकृष्ण एक शक्तिशाली अघोरा योद्धा के रूप में नजर आते हैं, जो देश को नई और खतरनाक चुनौतियों से बचाता है. फिल्म में उनके साथ सम्युक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी जैसे कलाकार शामिल हैं.
