एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई ने तसवीर शेयर कर समझाया इस शब्‍द का मतलब, फैंस बोले- आपकी झुकी नजरें…

naagin fame rashmi desai shares beautiful photo actress bold and glamorous look making fans crazy hot look viral on internet comments bud : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्लैमरस (Rashami Desai Bold Photo) तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बोतल ग्रीन कलर की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 3:37 PM

Rashami Desai Photo : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्लैमरस (Rashami Desai Bold Photo) तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बोतल ग्रीन कलर की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. ओपन हेयर में वह बेहद खूबसूरत और स्‍टाइलिश लग रही हैं. उनकी झुकी झुकी नजरें फैंस को दीवाना कर रही हैं.

रश्मि देसाई ने तसवीर के साथ जो कमेंट लिखा है वह भी लोगों को ध्‍यान खींच रहा है. उन्‍होंने लिखा,’ शीशा आपको वही दिखाएगा जो आप देखना चाहते हैं. लोग केवल सुंदरता पसंद करते हैं न कि दोष… स्वीकृति और परिवर्तन का खेल.’ उनकी यह तसवीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ हां, आप सही है शीशा केवल वही दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तारीफ करूं क्‍या उसकी जिसने तुझे बनाया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई ए सी चला दो यार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दीवाना बना कर छोड़ेगी ये लड़की.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी झुकी नजरें सच बयां कर रही है.’ वहीं कई यूजर उनसे पूछ रहे हैं कि क्‍या वो बिग बॉस 14 में नजर आएंगी.

बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. बता दें सिद्धार्थ और रश्मि जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल जल्द ही कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में नजर आने वाले हैं. शानदार रविवार एक कॉमेडी शो होगा, जिसे हर रविवार को प्रसारित किया जाएगा. इस शो को भारती सिंह और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल तीनों ही भारती सिंह के इस शो में मेहमान बनकर जाएंगे.

Also Read: समुद्र किनारे बोल्‍ड लुक में दिखीं गौहर खान, इतनी है ड्रेस की कीमत, बार बार देखा जा रहा है VIDEO

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version