Naagin 7: डेजी शाह ने प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नागिन 7’ में रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- मैं मना नहीं करूंगी

Naagin 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर 2025 को होने वाला है. इस बीच डेजी शाह ने प्रियंका चाहर चौधरी को शो में रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

By Sheetal Choubey | December 19, 2025 4:34 PM

Naagin 7: कलर्स टीवी का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ अपने प्रीमियर से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. यह मच अवेटेड सीजन 27 दिसंबर 2025 से ऑन-एयर होने जा रहा है और इसके प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार नई नागिन के चेहरे और उसकी कहानी का है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि डेजी शाह, शो की फीमेल लीड प्रियंका चाहर चौधरी को रिप्लेस कर सकती हैं. जब इस बारे में डेजी से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

डेजी शाह: “ऑफर मिला तो मैं मना नहीं करूंगी”

डेजी शाह ने फिल्मीज्ञान संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “अगर ऑफर मिला तो मैं मना नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे यह शो पसंद है.” हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल प्रियंका ही इस किरदार के लिए सबसे सही चॉइस हैं.

क्या प्रियंका चाहर चौधरी को रिप्लेस करेंगी डेजी शाह?

रिप्लेसमेंट की अफवाहों पर विराम लगाते हुए डेजी शाह ने प्रियंका का खुलकर सपोर्ट किया. ‘हेट स्टोरी 3’ एक्ट्रेस ने कहा, “अभी के लिए मैं प्रियंका को ही नागिन के रूप में देखती हूं. यह एकता कपूर का शो है और फैसला उन्हीं का होता है.”

इस बयान के बाद यह लगभग साफ हो गया है कि प्रियंका चाहर चौधरी ही ‘नागिन 7’ की लीड नागिन होंगी.

कब और कहां देखें नागिन 7?

‘नागिन 7’ का प्रीमियर 27 दिसंबर 2025 को होगा. यह शो हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे से* कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. डिजिटल दर्शकों के लिए यह सीरीज Jio Hotstar पर भी स्ट्रीम की जाएगी.

कास्ट और कहानी से जुड़ी खास बातें

प्रियंका चाहर चौधरी के साथ इस सीजन में ईशा सिंह, नमिक पॉल और करण कुंद्रा जैसे चर्चित कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

लेटेस्ट प्रोमो में भाग्य, शक्ति और पौराणिक रहस्यों से जुड़ी कहानी की झलक दिखाई गई है. प्रोमो के मुताबिक, प्रियंका का किरदार पहले एक आम इंसान के रूप में दिखेगा, जो धीरे-धीरे अपनी सुपरनैचुरल शक्तियों और असली पहचान को पहचानता है.

एक अन्य टीजर में अनंतकुल की नागिन ‘अनंता’ का परिचय दिया गया है, जो आने वाले सीजन को और भी इंटेंस और रहस्यमयी बनाने वाला है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: राम गोपाल वर्मा ने लंबे-चौड़े ट्वीट में ‘धुरंधर’ का जबरदस्त रिव्यू किया, बताया भारतीय सिनेमा का टर्निंग पॉइंट