Naagin 7 का नया हीरो कौन?, प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एंट्री ले रहा है ये हैंडसम स्टार

Naagin 7: नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी नागिन के किरदार में और साहिल उप्पल पैरेलल लीड में नजर आएंगे. यह टीवी सुपरनैचुरल ड्रामा 27 दिसंबर 2025 से कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा. शो में रोमांच, ट्विस्ट और दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी.

By Pushpanjali | December 23, 2025 1:52 PM

Naagin 7: टीवी की दुनिया में अगर किसी शो का सबसे ज्यादा इंतजार होता है, तो वह है एकता कपूर का सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन’. छह सीजन की शानदार सफलता के बाद अब नागिन 7 के साथ फैंस को नए ट्विस्ट और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है और फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Naagin 7 में नए किरदार की एंट्री

हाल ही में इस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अब यह तय हो चुका है कि इस बार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन के किरदार में पर्दे पर धमाका करेंगी. इससे पहले उनके एक्टिंग के जलवे ‘बिग बॉस 16’ और ‘उडारियां’ जैसे शोज में देखने को मिल चुके हैं. लेकिन सिर्फ यही नहीं, इस बार साहिल उप्पल भी नागिन 7 में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. साहिल ने पहले ‘पिंजरा खूबसूरती का’ जैसे शो में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है और इस बार वह पैरेलल लीड के तौर पर शो को और रोमांचक बनाएंगे. हालांकि साहिल के तरफ से इस बात पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

स्टार कास्ट होगी दमदार

इस सीजन की स्टार कास्ट बेहद दमदार है. प्रियंका और साहिल के अलावा ईशा सिंह (‘इश्क का रंग सफेद’), नमिक पॉल (‘एक दीवाना था’), विहान वर्मा, रिब्बू मेहरा, कुशाग्र दुआ, प्रतीक्षा राय, निवेदिता पाल और आफरीन दबेस्तानी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इतने बड़े कलाकारों के साथ इस बार प्रतियोगिता और रोमांच दोनों और बढ़ने की संभावना है.

कब शुरू होगा शो?

जहां तक शो के प्रीमियर की बात है, तो यह 27 दिसंबर 2025 से कलर्स टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. नागिन की कहानी हमेशा की तरह इच्छाधारी नागिन, बदले की आग और रोमांस के इर्द-गिर्द घूमेगी. मेकर्स ने इस बार कहानी में नया ट्विस्ट और तड़का लगाने की तैयारी की है. अब फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या नागिन 7 अपने पिछले सभी सीजन के रिकॉर्ड को पार कर पाएगा.

यह भी पढ़ें: Naagin 7: डेजी शाह ने प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नागिन 7’ में रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- मैं मना नहीं करूंगी