Naagin 6: इस दिन होगा शो का प्रीमियर, तेजस्वी प्रकाश का फर्स्टलुक जारी, लेकिन इसमें ट्विस्ट है!

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 को खिताब जीत लिया है. प्रतीक सहजपाल इस सीजन के रनरअप रहे. इसके साथ तेजस्वी को एक और बड़ा मौका हाथ लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 3:08 PM

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 को खिताब जीत लिया है. प्रतीक सहजपाल इस सीजन के रनरअप रहे. इसके साथ तेजस्वी को एक और बड़ा मौका हाथ लगा है. वो एकता कपूर के शो नागिन 6 में लीड रोल निभानेवाली हैं. बिग बॉस फिनाले में इस राज से पर्दा उठाया गया कि इस सीजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश होगी. उनकी लुक रिवील कर दिया गया है. अब शो के ऑन एयर डेट का भी खुलासा कर दिया गया है.

12 फरवरी से ऑनएयर होगा शो

नागिन 6 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है कि जिसमें बताया गया है कि नागिन 6 आगामी 12 फरवरी से ऑन एयर होगा. कलर्स चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही हैं नागिन. जरूर देखिए नागिन 6, शनिवार और रविवार रात 8 बजे से कलर्स चैनल पर. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दुनिया को महामारी से बचाने के लिए नागिन

नया सीजन इस कहानी पर आधारित है कि दुनिया को महामारी से बचाने के लिए नागिन यहां है. शो में शेष नागिन का परिचय कराया जाएगा जो एकता कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक हर 1000 साल में एक बार ही दिखाई देते हैं. अब हम जानते हैं कि तेजस्वी प्रकाश नई नागिन हैं, लेकिन क्या वह शेष नागिन एकता हैं जो स्पष्ट रूप से नहीं बोल रही हैं और हमें 12 फरवरी को इसकी पुष्टि करने के लिए इंतजार करना होगा.

ये एक्टर निभा सकते हैं लीड रोल

टेलीचक्कर के अनुसार, नए सीजन में तेजस्वी प्रकाश के साथ सिंबा नागपाल लीड रोल में होंगे. शो नागिन एक चर्चित शो बन गया है और प्रशंसक नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 12 फरवरी को प्रसारित होगा.

Also Read: The Family Man एक्ट्रेस प्रियामणि का बड़ा बयान, बोलीं- बॉलीवुड में साउथ के कलाकारों को…
इसमें एक ट्विस्ट है! 

एकता कपूर ने प्रशंसकों को बताया था कि वह नागिन के छठे सीज़न के लिए एक अभिनेत्री के साथ वापसी करेंगी जिसका नाम एम से शुरू होता है. अब टेलीचक्कर के अनुसार, यह पता चला है कि यह महक चहल होंगी जो नागिन में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि इसका खुलासा शो के ऑनएयर होने के बाद ही पता चल पायेगा. वहीं अदा खान भी शो का हिस्सा होगी.

बसंत पंचमी पर स्पेशल एपिसोड

टेलीचक्कर के अनुसार, मौनी रॉय शो के पहले हफ्ते के दौरान वह एक कैमियो अपीयरेंस देंगी. 5 और 6 फरवरी को एक बसंत पंचमी स्पेशल का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें शो के पिछले कलाकारों, अदा खान, सुरभि चंदना, अनीता हसनंदानी और कृष्णा मुखर्जी के साथ-साथ पर्ल वी पुरी भी शामिल होंगे.