Mirai Box Office Collection Day 6: तेजा सज्जा की मिराई के सामने फुस्स हुई बागी 4, 6 दिनों में फिल्म की कमाई ने उड़ाए दर्शकों के होश

Mirai Box Office Collection Day 6: सुपरहीरो ड्रामा मिराई का जादू सिनेमाघरों में खूब चल रहा है. तेजा सजा और मांचू मनोज की इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ छह दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है. भले ही छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन यह मूवी दर्शकों का दिल जीत रही है.

By Shreya Sharma | September 18, 2025 10:26 AM

Mirai Box Office Collection Day 6: सुपरहीरो फिल्म मिराई इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. तेजा सजा और मांचू मनोज की यह मूवी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ छह दिनों में ही भारत और विदेश मिलाकर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इसका कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. फिल्म के छठे दिन यानी गुरुवार को लगभग 4.5 करोड़ रुपये नेट कमाए. हालांकि, यह पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ी गिरावट है, लेकिन फिर भी फिल्म का कुल आंकड़ा मजबूती से आगे बढ़ रहा है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, छह दिनों में भारत में फिल्म ने 61.50 करोड़ रुपये नेट का कारोबार कर लिया है.

यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन:

  • Mirai Box Office Collection Day 1: ₹13 करोड़ 
  • Mirai Box Office Collection Day 2: ₹15 करोड़
  • Mirai Box Office Collection Day 3: ₹16.6 करोड़
  • Mirai Box Office Collection Day 4: ₹6.4 करोड़
  • Mirai Box Office Collection Day 5: ₹6 करोड़
  • Mirai Box Office Collection Day 6: ₹4.5 करोड़

Mirai Box Office Total Collection: ₹61.50 करोड़

गिरावट के बावजूद कर रही कमाई

पहले तीन दिनों में फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. लेकिन चौथे दिन से कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद, मिराई ने अपनी पकड़ बनाए रखी है और अब सभी की नजरें इसके दूसरे वीकेंड पर टिकी हुई हैं. यही तय करेगा कि फिल्म लंबी रेस में कितनी मजबूती से टिक पाएगी. तेजा सजा और मांचू मनोज स्टारर इस फिल्म को खासकर साउथ में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, हिंदी में भी फिल्म धीरे-धीरे जगह बना रही है.

फिल्म की खास बातें

यह फिल्म एक फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें सुपरहीरो के साथ रोमांच और इमोशन का तड़का भी डाला गया है. फिल्म में तेजा सजा और मांचू मनोज लीड रोल में हैं, जबकि श्रीया सरन, जगपति बाबू, जयराम और रितिका नायक सपोर्टिंग रोल्स में नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मुझसे शादी करने वाले थे’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: अंकुश राजा और शिल्पी राज का ‘पूजा के समईया’ बना नवरात्रि का स्पेशल हिट सॉन्ग, आपने सुना?