सिनेमाघरों में हाउसफुल के बाद OTT प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही ‘Master’, जानें कब कहां देख पाएंगे फिल्‍म

master released on amazon prime, vijay sethupathi, thalapathy vijay : साउथ सुपरस्‍टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की सुपरहिट फिल्‍म मास्‍टर ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्‍म ने 200 करोड़ का बिजनेस किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 12:53 PM

Master on Amazon Prime : साउथ सुपरस्‍टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की सुपरहिट फिल्‍म मास्‍टर ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. फिल्‍म ने 200 करोड़ का बिजनेस किया है. अब सिनेमाघरों की रिलीज के दो हफ्तों बाद ही फिल्‍म को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जा रहा है. वैसे सिनेमाघरों और ओटीटी के बीच रिलीज का अंतर आठ हफ्तों का रखना होता है, लेकिन इस फिल्‍म को दो हफ्तों बाद ही रिलीज कर दिया जा रहा है.

अमेज़न प्राइम वीडियो पर यह फिल्‍म 29 जनवरी को रिलीज होगी. एक्शन से भरपूर थ्रिलर ‘मास्टर’ में दो सुपरस्टार थलपति विजय और विजय सेतुपति के किरदारों के बीच टकराव देखने मिलेगी जो आपको बांध कर रखेगा. भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 29 जनवरी, 2020 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘मास्टर’ के डिजिटल प्रीमियर का आनंद ले सकते हैं.

मास्टर में थलपति विजय और विजय सेतुपति के साथ मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, जो जेवियर ब्रिटो द्वारा निर्मित है और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर का चार्ट-बस्टर म्यूजिक शामिल किया गया है.

Also Read: Bigg Boss 14 : आसिम रियाज ने फिर ठुकराया ऑफर, इस बार वजह सलमान खान

फिल्म में अपने किरदार के बारे में थलपति विजय ने कहा, “फिल्म में, मैं जॉन दुरैराज नामक एक शराबी कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभा रहा हूं. उसे लड़कों एक के एक स्‍कूल में भेजा जाता है हां उसकी मुलाकात विजय सेतुपति के किरदार भवानी से होती है जो अपने फायदे के लिए स्‍कूल के बच्‍चों का इस्‍तेमाल कर रहा है. मुझे यकीन है कि जॉन और भवानी के बीच की दुश्मनी दर्शकों को एक्शन और ड्रामा के रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी. मुझे खुशी है कि फैंस भारत और दुनिया भर में अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म का आनंद ले सकते हैं.”

फिल्म के डिजिटल प्रीमियर पर लेखक और निर्देशक लोकेश कनगराज ने कहा, “मास्टर में दो बहुत स्‍ट्रांन्‍ग एक्‍टर्स को आमने-सामने पेश किया गया है, जो लोगों को सिनेमाघरों की तरफ खींच रहा है. हालांकि अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर फिल्म के ग्लोबल डिजिटल रिलीज़ के साथ, हम एक व्यापक दर्शकों के घर पर हैं. दुनिया भर के दर्शक 29 जनवरी से फिल्म का आनंद ले सकते हैं. ”

Next Article

Exit mobile version