Laughter Chefs 3: इस सीजन इन 9 स्टार्स की शो में नहीं हुई वापसी, फैंस करेंगे मिस, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 इसी महीने कलर्स पर आ रहा है. मेकर्स ने प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है. साथ ही प्रोमो भी जारी कर दिया है. हालांकि इस सीजन ऐसे 9 कंटेस्टेंट है, जिनकी वापसी नहीं हुई. चलिए आपको उन स्टार्स के नाम बताते हैं.
Laughter Chefs 3: पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स अपने नये सीजन के साथ कलर्स चैनल पर वापसी कर रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया था, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए. इस सीजन शो में कुछ खास होगा, जिसकी झलक प्रोमो में दिख गई. इस बार दो भागों में टीम को बांटा गया है. दोनों टीम में मजबूत कंटेस्टेंट नजर आए. ऐसे में इस सीजन किस कंटेस्टेंट की वापसी नहीं हुई है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में किन कंटेस्टेंट की नहीं होगी वापसी?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3, 22 नवंबर 2025 को कलर्स टीवी पर रात 9 बजे शुरू होने वाला है. इस सीजन फैंस रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रीम शेख, अब्दु रोजिक, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, निया शर्मा शो का हिस्सा नहीं है. रुबीना दूसरे सीजन में नजर आई है और उनके पार्टनर राहुल थे. राहुल पहले दोनों सीजन में नजर आ चुके हैं. निया पहले दोनों सीजन में नजर आई थी, लेकिन इस सीजन उनकी वापसी नहीं हुई है. सुदेश और अब्दु को भी इस सीजन फैंस मिस करेंगे. मन्नारा भी इस सीजन का हिस्सा नहीं है.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कंटेस्टेंट के बारे में जानें
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में इस बार कई नये चेहरे फैंस को देखने मिलेंगे. शो में जन्नत जुबैर, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, विवेक डीसेना, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, इशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, एल्विश यादव, करण कुंद्रा दिखेंगे. एक बार फिर से शो को भारती सिंह होस्ट करेगी और इसे जज करेंगे शेफ हरपाल सिंह सोखी.
लाफ्टर शेफ्स 2 किसने जीता था?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा थे. पहले एल्विश के पार्टनर शो में अब्दु रोजिक थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने शो को छोड़ दिया. जिसके बाद उनके पार्टनर बनकर करण कुंद्रा आए थे. करण पहले सीजन का भी हिस्सा थे और लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भी दोनों नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनेगी नागिन, पहला लुक देख फैंस हो जाएंगे खुश, एक्ट्रेस ने कहा- एकता मैम ने वादा निभाया
