Laughter Chefs 3: ईशा सिंह ने विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों की ट्यूनिंग ही हमें फिर साथ लाई है
Laughter Chefs 3 में इस बार ईशा सिंह एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होंगी. इस बीच विवियन डीसेना के साथ तीसरी बार काम करने को लेकर उन्होंने अपनी खुशी साझा की है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
Laughter Chefs 3: लोकप्रिय कुकिंग-एंटरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन में इस बार एक्ट्रेस ईशा सिंह भी नजर आने वाली हैं, वो भी एक बार फिर अपने को-स्टार विवियन डीसेना के साथ जोड़ी बनाकर. इस बीच एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम्स से खास बातचीत में इस नए सफर, शो के माहौल और विवियन के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन पार्टनरशिप के बारे में खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
गेस्ट से कंटेस्टेंट बनने के सफर पर क्या बोलीं ईशा?
पिछले सीजन में ईशा गेस्ट के रूप में शो का हिस्सा थीं. इस बार वह पूरी तरह एक कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं. इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ईशा ने कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है. यह ऐसा शो है जिसे हर कोई करना चाहता है. सेट पर इतना मजा और एनर्जी होती है कि यह काम जैसा नहीं लगता. पूरी कास्ट शानदार है, नए कलाकार भी बहुत अच्छे हैं. सभी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और यही एक अच्छे शो को बेहतरीन बनाता है.”
उन्होंने कहा कि गेस्ट के रूप में उन्हें पहले भी बहुत मजा आया था और इस बार “धमाल दोगुना होने वाला है.”
विवियन डीसेना के साथ फिर से जोड़ी
शो में ईशा सिंह की जोड़ी विवियन डीसेना के साथ बनाई गई है. दोनों पहले भी दो प्रोजेक्ट साथ कर चुके हैं. विवियन के ‘बेहतरीन शेफ’ होने पर मजाकिया अंदाज में ईशा ने कहा, “शो का नाम लाफ्टर शेफ्स है. अगर विवियन शेफ हैं, तो मैं इस शो में हंसी लेकर आती हूं!”
तीसरी बार साथ काम करने को लेकर क्या बोलीं ईशा?
ईशा और विवियन की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस पर ईशा ने कहा, “मुझे लगता है कि कलर्स ने हम दोनों को तीसरी बार साथ लेकर कुछ तो देखा ही होगा. शायद हम दोनों की ट्यूनिंग और मस्ती ही हमें फिर साथ लेकर आई है.”
