Laughter Chefs 2: एक ही दिन शादी करेंगे करण कुंद्रा और अली गोनी? वायरल वीडियो में दोनों ने कर दिया खुलासा

Laughter Chefs 2 शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है. इसी बीच शो की शूटिंग के समय अली गोनी और करण कुंद्रा की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस वीडियो में अली, करण से एक ही दिन शादी करने के लिए बात करते है.

By Shreya Sharma | July 15, 2025 4:01 PM

Laughter Chefs 2: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अली गोनी और करण कुंद्रा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपनी शादी को लेकर मजाक करते नजर आ रहे हैं. करण कुंद्रा और अली गोनी इस वक्त कुकिंग शो Laughter Chefs 2 में नजर आ रहे हैं. दोनों ने शो के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया था. पहले सीजन में करण को खाना बनाना बिल्कुल नहीं आता था लेकिन अब उन्होंने काफी कुछ सीख लिया है. वहीं अली गोनी पहले भी शो के स्टार रहे थे और इस सीजन में भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

शो को मिल चुका है विनर?

इस सीजन में करण और अली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. पहले करण कुंद्रा टॉप पर थे, लेकिन अब अली गोनी ने उन्हें पछाड़ दिया है. खबर है कि इस शो का फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने शो जीत लिया है, वहीं अली गोनी और रीम शेख रनर-अप रहे हैं. इसी बीच एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें अली गोनी अपने व्लॉग में करण कुकिंग से शूटिंग के बीच शादी की बात करते दिखे. वीडियो में अली ने कारण को एक ही दिन शादी करने के लिए कहा. 

साथ शादी करेंगे अली और करण?

अली ने कहा, “जल्दी शादी करनी है. मैं भी करता हूं. भाई एक काम करते हैं, साथ में ही शादी कर लेते हैं. साथ में करेंगे तो खर्चा बचेगा और फ्री में भी हो जाएगा. आइडिया अच्छा है. इंडिया से बाहर करेंगे और नेटफ्लिक्स को बेच देंगे.” बता दें, लोगों को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बहुत पसंद है. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी और तभी से दोनों रिलेशनशिप में हैं. वहीं अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी फैंस के फेवरेट कपल हैं. अली और जैस्मिन की दोस्ती खतरों के खिलाड़ी से शुरू हुई थी और फिर दोनों को बिग बॉस 14 में प्यार हुआ था.

ये भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Death: ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी हिट फिल्में देने वाले अभिनेता धीरज कुमार का निधन, 79 की उम्र में इस बीमारी ने ली जान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की इस मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड, भोजपुरी इंडस्ट्री की बनी सबसे महंगी फिल्म