Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी वीरानी के किरदार के लिए स्मृति ईरानी ने वसूली तगड़ी फीस, जानकर चौंक जायेंगे
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सीजन 2 में तुलसी बनकर लौट रही हैं. शो के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है, आइये बताते हैं.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी की दुनिया के सबसे आइकॉनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. इस बार भी शो में स्मृति ईरानी अपनी पहचान बन चुके किरदार तुलसी विरानी के रूप में नजर आएंगी. शो की वापसी को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच आइए बताते हैं शो के लिए स्मृति ईरानी कितने पैसे चार्ज कर रही हैं.
क्या है स्मृति ईरानी की फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी ने शो के दूसरे सीजन के लिए एक दिन का 14 लाख रुपये चार्ज किया है. अगर यह जानकारी सही है, तो वो टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्री बन चुकी हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पहले और अब की फीस में जमीन-आसमान का फर्क
साल 2000 में जब शो का पहला सीजन आया था, तब स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने शो के लिए एक दिन का 1800 रुपये चार्ज किया था. अब 25 साल बाद तुलसी के किरदार के लिए उनकी फीस में जबरदस्त उछाल आया है.
कब और कहां देख पाएंगे शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 को होने जा रहा है. शो रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और साथ ही जियोसिनेमा/हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा.
स्मृति ईरानी का लुक हुआ वायरल
शो से स्मृति ईरानी का नया लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मरून साड़ी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, बड़ी बिंदी और सिंदूर के साथ तुलसी का वही क्लासिक अवतार लोगों के दिलों में पुरानी यादें जगा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नए जमाने में भी यह शो TRP के मामले में कितना धमाल मचाता है.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh: ‘जान से मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता…, भोजपुरी सुपरस्टार ने आखिर क्यों दिया बड़ा बयान?
