Kundali Bhagya की प्रीता ने अक्षय कुमार के गाने पर दिया कमाल का एक्सप्रेशन, क्या आपने देखा ये VIDEO?

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya video, shraddha arya bikini photo : 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में लीड रोल निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में देखा हजारों दफा आपको गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रही हैं. श्रद्धा का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 9:03 PM

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya video : ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में लीड रोल निभाने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में ‘देखा हजारों दफा आपको’ गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रही हैं. श्रद्धा का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में श्रद्धा अरिजीत सिंह के गाने देखा ‘हजारों दफा आपको’ पर गजब का एक्सप्रेशन दे रही हैं. ये गाना अक्षय कुमार के फिल्म ‘रुस्तम’ का है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप मेरे लिप्स पढ़ सकते है’. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अबतक 178,659 व्यूज आ चुके है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हसीना. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आपकी एक्टिंग मुझे बहुत पसन्द है. एक यूजर ने लिखा, उफ आपकी आंखें. एक यूजर ने लिखा, लवली. वहीं कई यूजर्स वीडियो पर फायर और हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.

Also Read: हिना खान का येलो ड्रेस में कातिल अंदाज, Kundali Bhagya की प्रीता ने बिकिनी फोटो से इंटरनेट पर मचाया तहलका

श्रद्धा आर्या ने हाल ही में सिल्‍वर स्लिट गाउन में अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की थी. इन तसवीरों में बेहद हॉट और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. वो ओपन हेयर लुक में नजर आ रही है और उन्‍होंने बेंगल स्‍टाइल ईयररिंग्‍स पहना है. श्रद्धा ने मैचिंग हिल्‍स पहनी है. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ प्‍यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाएं.’


Also Read: ‘आधा इश्क…गाने पर शहनाज गिल ने दिया जबरदस्त एक्सप्रेशन, येलो टॉप में एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज, VIDEO

बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Also Read: ‘ओ ऐथे आ…’ गाने पर सलमान खान संग जमकर नाची मौनी रॉय, बार-बार देखा जा रहा VIDEO, आपने देखा क्या?

Next Article

Exit mobile version