बॉलीवुड गानों की लिप सिंग कर इंटरनेट सेंसेशन बने तंजानिया के किली पॉल, बताया कैसे की थी वीडियो बनाने की शुरुआत

तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल सोशल मीडिया पर इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के गाने 'रातां लम्बियां' की लिप सिंग करने के बाद वो पहली बार चर्चा में आये.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2021 3:49 PM

तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema) सोशल मीडिया पर इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के गाने ‘रातां लम्बियां’ की लिप सिंग करने के बाद वो पहली बार चर्चा में आये. उनके इस वीडियो खुद इस गाने के सिंगर जुबिन नौटियाले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके बाद वो लगातार बॉलीवुड के कई फेमस गानों के लिपसिंग वीडियो शेयर कर रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों को हिंदी भाषा नहीं आती है. उन्होंने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा था कि, “हमें एक पूरा गाना सीखने में लगभग दो से तीन दिन लगते हैं. हम Youtube पर जाते हैं और पहले गीत के बोल सीखते हैं और फिर गूगल करते हैं कि उन शब्दों का उच्चारण कैसे किया जाता है. हम कोशिश करते हैं और सॉन्ग का अंग्रेजी में अर्थ ढूंढते हैं क्योंकि यह हमें उस फील से अनुभव कराता है. कभी-कभी हम अर्थ नहीं समझते हैं, लेकिन जब आप किसी चीज़ से प्यार करते हैं, तो आप उसे पूरे दिल से करने की कोशिश करेंगे.”


उनका कहना है कि इन वीडियोज की शुरुआत उन्होंने मस्ती में की थी. वो बिल्कुल भी जानते थी कि इसके लिए उन्होंने इतना प्यार मिलनेवाला है. उन्होंने बातचीत में कहा था, “हम सभी प्रतिक्रियाओं और उनके प्यार से उत्साहित हैं जो भारत हम पर बरसा रहा है. यह देखना वाकई आश्चर्यजनक है कि आपके देश के कितने लोग हमें समर्थन कर रहे हैं. हमने महसूस किया है कि भारतीय झूठे कमेंट्स नहीं करते हैं. वे हमसे और वीडियो बनाने की मांग कर रहे हैं और हम करेंगे. हमने महसूस किया कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती और यह लोगों को करीब ला सकता है.”

Also Read: काजोल की बेटी Nysa Devgan रेस्ट्रॉन्ट के बाहर इस खास शख्स के साथ हुई स्पॉट, फैंस बोले- ये सीक्रेट पर्सन कौन…

बता दें कि, टिकटॉक पर 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ 26 वर्षीय तंजानिया की आर्थिक राजधानी डार एस सलाम Dar Es Salaam के बाहरी इलाके में रहता है, और पेशे से एक किसान है. किली को कई बार गाय बकरी चराते हुए जंगलों में देखा जा सकता है. उन्होंने इस लोकेशंस पर भी कई वीडियोज फिल्माये हैं. उनकी बहन भी इन वीडियोज में भाई के साथ नजर आती हैं. पारंपरिक मासाई कपड़े पहने किली और नीमा के इन वीडियोज ने आज उन्हें सोशल मीडिया का सितारा बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version