Khatron Ke Khiladi 12: शो से बाहर हुआ ये पॉपुलर एक्टर, पिछले हफ्ते शिवांगी जोशी हुई थी एलिमिनेट

एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी 12 में से इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल का पत्ता कट गया. एलिमिनेशन स्टंट में जन्नत जुबैर, कनिका मान और प्रतीक सहजपाल के बीच टक्कर हुई. लेकिन प्रतीक बाहर हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 10:04 AM

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जा रहा स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देखने मिल रहा है. अब तक शो से एरिका पैकर्ड, अनेरी वजानी और शिवांगी जोशी बाहर हो चुकी है. अब फैंस को जानकर झटका लगेगा कि प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का पत्ता शो से कट गया.

प्रतीक सहजपाल हुए शो से बाहर

कलर्स टीवी का पॉपुलर एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी 12 में पिछले हफ्ते शिवांगी जोशी बाहर हो गई थी. इस बार प्रतीक सहजपाल को शो को अलविदा कहना पड़ा. एलिमिनेशन स्टंट में जन्नत जुबैर, कनिका मान और प्रतीक सहजपाल के बीच टक्कर हुई. इस दौरान प्रतीक ने स्टंट करने से पहले ही अबॉर्ट कर देते है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शिवांगी जोशी बाहर हो गई थी. शो से बाहर आकर एक्ट्रेस ने कहा था कि, मुझे खुशी है कि मैं इस तरह के एक पॉपुलर शो का हिस्सा थी. ये मेरा पहला रियलिटी शो था. मुझे खुशी है कि मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए और पुराने लोगों के साथ फिर से जुड़ गई. इस शो में रहते हुए मैंने अपने कुछ डर पर काबू पा लिया.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान का प्रतीक सहजपाल ने जीता दिल, दबंग खान से मिला ये स्पेशल गिफ्ट, फोटो वायरल

नच बलिए 10 अक्टूबर में शुरू होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें प्रतीक सहजपाल भी हिस्सा ले सकते है. इसके अलावा इसमें शहनाज गिल, मोहसिन खान भी भाग ले सकते है. प्रतीक ने कहा था कि वह एक डांस शो करने का इच्छुक है. कहा जा रहा है कि इस बार शो में करिश्मा कपूर, वैभवी मर्चेंट, टेरेंस लुईस जज कर सकती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस 15, लव स्कूल सहित कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे है. प्रतीक बिग बॉस 15 के पहले रनर-अप थे. वहीं, खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतियोगियों में रुबीना दिलाइक, सृति झा, जन्नत जुबैर, कनिका मान, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, कनिका मान शामिल है.

Next Article

Exit mobile version