KBC 13 Play Along: हॉटसीट पर नहीं घर पर बैठकर ही खेलें केबीसी प्ले अलॉन्ग, देखें आज के Winners की पूरी List

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 शुरू हो चुका है. इस शो के तहत प्ले अलॉन्ग सेगमेंट के तहत हर दिन 10 लखपति लाया गया है, जहां आप 1 लाख रुपए जीतने का मौका पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2021 10:38 PM

रियलिटी क्विज टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन 23 अगस्त को रात 9 बजे से शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन 12वीं बार शो को होस्ट कर रहे हैं. कोरोना बीच महामारी के चुनौतीभरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए, SonyLIV पर KBC प्ले अलॉन्ग सेगमेंट शुरु किया जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति प्ले अलॉन्ग सेगमेंट के तहत हर दिन 10 लखपति लाया गया है, जहां आप 1 लाख रुपए जीतने का मौका पा सकते हैं.

मिल रहा है 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए कमाने का मौका

केबीसी के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है. केबीसी प्ले अलॉन्ग (Play Along) में लोग घर बैठे ही साथ-साथ सवालों का जवाब दे सकते हैं और लाखों रुपये जीत सकते हैं। इसमें रोजाना हर 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग

मोबाइल में KBC Play Along खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं. तो सभी उम्मीदवार जो हर दिन 10 लाख प्राप्त करना चाहते हैं, सोनीलिव ऐप के Play Along 2021 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और सोनीलिव ऐप के माध्यम से केबीसी को खेल सकते हैं. इस बार आपके पास हर दिन 10 लखपति बनने का भी मौका होगा यानी आप अपने मोबाइल में केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप KBC Play Along कैसे खेंले और इसके लिए Registration (KBC Play Along Registration Process) कैसे करना है.

Here’s how you can participate in KBC Play Along 2021

  • Step 1: सबसे पहलेप्ले स्टोर पर जाएं और सोनी लिव ऐप पर KBC Play Along सर्च करें

  • Step 2: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और इंस्टॉल होने पर इसे खोलें

  • Step 3: इसके बाद आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें

  • Step 4: केबीसी 13 प्ले-अलॉन्ग टैब पर क्लिक करें

  • Step 5: सभी नियम पढ़ें और Play Now पर क्लिक करें

  • Step 6: अब स्क्रीन पर प्रश्न दिखाई देंगे

  • Step 7: सही उत्तर दें और अंक अर्जित करें

यहां देखें आज के विजेताओं की लिस्ट

  • शंकर मेटकरी – थाने

  • अपूर्बा घोष- दिल्ली

  • विनय कुमार ठाकुर- शहडोल

  • मोहम्मद फारुक – कोरबा

  • शब्बी परवीन – बिहार

  • मो इम्तियाज खान – गया

  • तौफिल अहमद खान – कटक

  • मोहम्मद मुख्तार – बंगलुरू

  • दिव्या राठौर – जोधपुर

  • तमन्ना शर्मा जम्मू

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version