KBC 17 में मनोज बाजपेयी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बिग बी के कारण मुझे ‘हार्ट अटैक’ आ जाता
Kaun Banega Crorepati 17: मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी जब KBC 17 में पहुंचे तो सेट पर मस्ती का तूफान आ गया. भोजपुरी डायलॉग से लेकर हार्ट अटैक वाले मजेदार किस्से तक. एपिसोड पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरा रहा. जानिए क्या है मनोज बाजपेयी का हार्ट अटैक वाला किस्सा?
Kaun Banega Crorepati 17 का लेटेस्ट एपिसोड पूरी तरह मस्ती और धमाल से भरा रहा. इस बार मनोज बाजपेयी अपने द फैमिली मैन 3 वाले को-स्टार्स जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी के साथ हॉट सीट पर पहुंचे. तीनों जैसे ही सेट पर आए, माहौल एकदम बदल गया, हंसी, मजाक और मजेदार किस्से… सबकुछ एक ही एपिसोड में देखने को मिला.
“मेरा हार्ट अटैक हो जाता”
सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी मनोज बाजपेयी के उस मजेदार किस्से ने, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें लगभग ‘हार्ट अटैक’ दिला दिया था. मनोज ने हंसते हुए कहा, “इन्होंने मेरी जान ले ली थी… मेरा हार्ट अटैक हो जाता, सिर्फ अमित जी के कारण.” भले ही उन्होंने पूरी बात नहीं बताई, लेकिन साफ लगा कि ये बिग बी का कोई हल्का-फुल्का प्रैंक रहा होगा.
अमिताभ बच्चन का भोजपुरी डायलॉग
एपिसोड का सबसे धमाकेदार पल तो तब आया जब मनोज बाजपेयी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का आइकॉनिक डायलॉग भोजपुरी स्टाइल में बोलकर दिखाया. “ऐ पीटर, ते ओन्हीं खोजे हमरा के…” जैसे ही उन्होंने कहा, पूरा सेट तालियों से गूंज उठा. इसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म जंजीर का डायलॉग भोजपुरी में बोलकर सबको चौंका दिया. मनोज, जयदीप और शारिब की तिकड़ी ने सेट पर ऐसी केमिस्ट्री बनाई कि दर्शक पूरी तरह एंटरटेन हो गए.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2: रणवीर सिंह जैसा स्वैग और लव-ट्रायंगल का तड़का- कौन है आयाशा का आशिक मीजान जाफरी?
यह भी पढ़ें: Anupama: शाह हाउस में इस वजह से पुलिस लेकर आएगी मीता, इन 2 लोगों के साथ मुंबई जाएगी अनुपमा
