KBC 13: महानायक अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को खिलाया मुंबई का फेमस ‘समोसा’

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 में शामिल हुईं कंटेस्टेंट स्वाति श्रीलेखा खाने की शौकीन हैं. स्वाति को महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई का फेमस समोसा खिलाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 9:58 PM

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 में शामिल हुईं कंटेस्टेंट स्वाति श्रीलेखा खाने की शौकीन हैं. ओडिशा कटक की रहने वाली स्वाति को महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई का फेमस समोसा खिलाया है. आपको बता दें ये एपिसोड काफी मजेदार रहा, अमिताभ बच्चन और स्वाति के बीच काफी दिलचस्प बातें भी हुईं.

खाने-पीना की शौकीन हैं स्वाति श्रीलेखा

ओडिशा की कटक की रहने वाली स्वाति श्रीलेखा खाने पीने की काफी शौकीन हैं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया उन्हें समोसा खाना काफी पसंद है. सोशल मीडिया के जरीए वो खाने पीने के बारे में जानकारी लेती हैं. मनोविज्ञान और अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वालीं स्वाति पिछले 28 साल से पढ़ा रही हैं.

नाम अनाउंस होते ही खुशी से झूम उठीं स्वाति श्रीलेखा

डॉ. नेहा 25 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद ओडिशा की शिक्षिका स्वाति श्रीलेखा ने हॉट सीट संभाला. अपना नाम अनाउंस होते ही स्‍वाति श्रीलेखा खुशी से झूम उठती हैं.

6 लाख 40 हजार रुपये जीते स्वाति श्रीलेखा ने

स्वाति श्रीलेखा ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. वो कहती हैं कि उनके अकाउंट में पहली बार लाखों की राशि आई है. स्‍वाति श्रीलेखा ने कौन बनेगा करोड़पति में अपनी पारी शुरु होने से पहले कहा था कि की इस बात से साफ है कि वो काफी अच्‍छा खेम खेलेंगी.

घर बैठे लखपति बनने का मौका दे रहा है कौन बनेगा करोड़पति

मोबाइल में KBC Play Along खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं. तो सभी उम्मीदवार जो हर दिन 10 लाख प्राप्त करना चाहते हैं, सोनीलिव ऐप के Play Along 2021 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और सोनीलिव ऐप के माध्यम से केबीसी को खेल सकते हैं. इस बार आपके पास हर दिन 10 लखपति बनने का भी मौका होगा यानी आप अपने मोबाइल में केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप KBC Play Along कैसे खेंले और इसके लिए Registration (KBC Play Along Registration Process) कैसे करना है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version