करिश्मा तन्ना की दिलकश तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, स्लिट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं एक्ट्रेस

karishma tanna latest photoshoot in front knot outfit pictures viral on social media naagin actress glamorous look bud: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna )अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. आये दिन उनकी खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 10:31 PM

Karishma Tanna Glamorous Photoshoot : एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna )अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. आये दिन उनकी खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर एक्ट्रेस की अदाएं देख फैंस दिल हार बैठे हैं. इन तसवीरों पर फैंस कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं.

करिश्मा तन्ना इन तसवीरों में येलो कलर के प्रिटेंड ड्रेस में नजर आ रही हैं. वो फ्रंट टाई नॉट क्रॉप टॉप और स्ट्रेट थाई स्लिट लॉन्ग स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये रेशमी जुल्फें… उनकी कई तसवीरें पोस्ट की है जिसमें वो कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही है. कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई इन तसवीरों को ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं.

करिश्मा तन्ना की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हाय ये बारिश. एक और यूजर ने लिखा, ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखें इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी. एक और यूजर ने लिखा, वाह आप तो और खूबसूरत हो गई हैं. एक और यूजर ने लिखा, ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा, तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया. एक यूजर ने लिखा- आप वाकई बहुत खूबसूरत हो.


Also Read: Throwback: दीपिका पादुकोण से जब सब्यसाची ने कहा था ‘बुर्का पहनकर आना’, शादी को सीक्रेट रखने के लिए ये था कोडवर्ड

गौरतलब है कि, करिश्मा तन्ना ने फिल्म दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर (2006) से बॉलीवुड में डेब्यू था. उन्होंने इस फिल्म में नंदिनी थापर का रोल निभाया था. 2013 में उन्हें इंद्र कुमार की सफल कॉमेडी ग्रैंड मस्ती में देखा गया. 2018 में, उन्होंने राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक में संजू में भी अभिनय किया था जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इस साल उन्होंने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ करले तू भी मोहब्बत के साथ डिजिटल डेब्यू किया है.

वहीं करिश्मा तन्ना अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं. साल 2014 में उन्होंने एक्टर उपेन पटेल को डेट करना शुरू किया. दोनों बिग बॉस के घर के अंदर मिले थे और दोनों ने हमेशा के लिए एकदूसरे का हाथ थामने का फैसला किया था. दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन अचानक 2016 में उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version