Kapil Sharma की बुआ को इस तस्वीर में नहीं पहचान पाएंगे आप, उपासना सिंह ने 80 के दशक में ही की थी अपने करियर की शुरूआत

Kapil Sharma Bua Upasna Singh Viral vintage photo : उपासना सिंह हर घर में ‘बुआ’ के नाम से जानी जाती हैं. टीवी पर सबसे हिट कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पिंकी बुआ का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि इससे इनकी विशेष पहचान जुड़ गई. सोशल मीडिया पर इन दिनों उपासना सिंह की एक ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2021 5:11 PM

उपासना सिंह हर घर में ‘बुआ’ के नाम से जानी जाती हैं. टीवी पर सबसे हिट कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पिंकी बुआ का किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि इससे इनकी विशेष पहचान जुड़ गई. उपासना 1986 में राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘बाबुल’ से अपने करियर की शुरुआत बतौर हीरोइन की थी. अब तक 75 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती व मराठी फिल्में भी शामिल हैं.

वायरल हो रही है उपसना सिंह की ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर इन दिनों उपासना सिंह की एक ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उपासना की उम्र 15-16 साल की लग रही हैं. फैंस इस तस्वीर को देखकर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

टीवी अभिनेता नीरज भारद्वाज के की है उपासना ने शादी

उपासना की शादी टीवी अभिनेता नीरज भारद्वाज से हुई है. 2009 में जब उनकी शादी हुई, तब दोनों टीवी सीरियल ‘ए दिल-ए-नादान’ में साथ काम कर रहे थे। सेट पर ही दोनों में प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया. आज दोनों खुशहाल गृहस्थ जीवन जी रहे हैं

अब तक इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उपासना सिंह

‘डर’ (1993), ‘लोफर’ (1996), ‘जुदाई’ (1997), ‘बादल’ (2000), ‘हमारा दिल आपके पास है’ (2000), ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ (2002), ‘इश्क विश्क’ (2003), ‘हंगामा’ (2003), ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004), ‘हलचल’ (2004), ‘एतराज’ (2004), ‘हमको दीवाना कर गए’ (2006), ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ (2008) और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008), जुड़वां -2(2017)

पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं उपासना सिंह

‘राजा की आएगी बरात’ (2008-10), ‘परी हूं मैं'(2008), ‘मायका'(2007-09), ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं'(2011-13), ‘सोनपरी'(2000-04), ‘बाणी : इश्क द कलमा'(2013-14) और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (2002)

Next Article

Exit mobile version