Kannappa Box Office Collection Day 6: विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ हिट या फुस्स? प्रभास-अक्षय के कैमियो ने बटोर लिए इतने करोड़

Kannappa Box Office Collection Day 6: प्रभास और अक्षय कुमार के कैमियो ने फिल्म को तगड़ी ओपनिंग दिलाई है. कन्नप्पा ने 5 दिन में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. ऐसे में जानें पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | July 2, 2025 9:43 AM

Kannappa Box Office Collection Day 6: विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को रिलीज हुई थी और शुरुआती दिनों में ही फिल्म ने अच्छी ओपनिंग दर्ज की. फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारों के कैमियो ने फैंस की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया. पांच दिनों में 25 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद अब छठे दिन के कलेक्शन जारी कर दिए गए. ऐसे में आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस का पूरा रिपोर्ट.

अब तक कितनी हुई कमाई?

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन यानी डे 6 को 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह अब तक का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.39 करोड़ हो चुका है. जबकि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 25 करोड़ पार कर लिए थे. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

क्या प्रभास की वजह से हिट हुई ‘कन्नप्पा’?

इस सवाल पर खुद विष्णु मांचू ने जवाब दिया. उन्होंने माना कि फिल्म की ओपनिंग प्रभास के कैमियो की वजह से और ज्यादा खास बन गई. वह बोले, “प्रभास को कास्ट करने से ही फिल्म को व्यापक पहचान मिली. ये कहना गलत नहीं होगा कि ओपनिंग्स प्रभास की वजह से शानदार रहीं.”

हालांकि फिल्म को वीएफएक्स को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन इसकी कहानी, अभिनय और कैमियो एंट्रीज ने दर्शकों को बांधे रखा है. आने वाले वीकेंड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखती है या नहीं.

फिल्म की शानदार स्टार कास्ट

मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक नास्तिक शिकारी से भगवान शिव के भक्त बनने की यात्रा पर आधारित है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रही है. इसमें विष्णु मांचू, मोहनलाल, प्रभास (कैमियो), अक्षय कुमार (कैमियो), काजल अग्रवाल जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 में परेश रावल के कमबैक पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब रिलीज के बाद ही…