Sushant Singh Rajput के बाद अब इस एक्टर ने की खुदखुशी, जल्द रिलीज होने वाली थी उनकी फिल्म

पिछले ही महीने की 14 तारीख को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. माना जा रहा है सुशांत ने डिप्रेशन में थे और इसलिए उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. अब खबर आ रही है कि कन्नड़ टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने आत्महत्या कर ली है. अंथापुरा जैसे शो में काम कर चुके सुशील के फैन्स उनके जाने से काफी दुखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 10:40 PM

पिछले ही महीने की 14 तारीख को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. माना जा रहा है सुशांत ने डिप्रेशन में थे और इसलिए उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. अब खबर आ रही है कि कन्नड़ टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने आत्महत्या कर ली है. अंथापुरा जैसे शो में काम कर चुके सुशील के फैन्स उनके जाने से काफी दुखी है.

बताया जा रहा है कि वो जल्द ही कन्नड़ फिल्म सालगा में एक महत्वपूर्ण निभाते नजर आने वाले थे. दूनिया विजय के निर्देशन की पहली फिल्म है. अभिनेता सुशील गौड़ा ने कर्नाटक के मांड्या में आत्महत्या की है. हालाँकि, सुशील गौड़ा के अतिवादी कदम उठाने के फैसले के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. सैंडलवुड (कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री) के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. सुशील एक फिटनेस ट्रेनर थे और वो मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमा चुके थे.

सुशील की मौत के बारे में खबर आने के बाद, उनके अन्तापुरा के निदेशक अरविंद कौशिक ने फेसबुक पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा था, “दुखद समाचार मैंने सुना. सुशील गौड़ा जिन्होंने टीवी धारावाहिक अंतःपुरा में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसे मैंने निर्देशित किया था. शांति से आराम करें.” अभिनेता करणवीर शर्मा ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

बतातें चलें बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले महिने ही मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की अचानक मौत ने फिल्मी दुनिया से लेकर उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था.

मुंबई पुलिस के अनुसार, अभिनेता की मौत की वजह पर अटकलें लगाई गई थीं क्योंकि पोस्टमार्टम से पुष्टि होती है कि सुशांत की मौत किसी भी बेईमानी से हुई. गला घोंटने के कोई निशान नहीं हैं और उसके नाखून के नमूनों से भी कुछ नहीं मिला है.

बिहार के पटना के रहने वाले सुशांत ने डांस ग्रुप में बैकग्राउंज डांसर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी, बाद में जी टीवी के सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से उनकी पहचान बनी. सुशांत ने इंजिनियर कॉलेज में अपना दाखिला लिया था, पर उनका मन एक्टिंग कि ओर जाने लगा. सन 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म “काई पो चे” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अपने फिल्मी कैरियर में सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी, राब्ता, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को लुभाया.

Next Article

Exit mobile version