Money Laundering Case: जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए पटियाला कोर्ट में आज पेश होंगी जैकलीन फर्नांडीज

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की रेग्यूलर जमानत याचिका पर आज दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने उन्हें इस मामले में इंटरिम बेल दे दी थी.

By Ashish Lata | November 10, 2022 8:03 AM

जब से जैकलीन फर्नांडीज का नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है, तब से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं. ईडी ने अभिनेत्री को मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए कई बार तलब भी किया है. एक्ट्रेस के कॉनमैन को डेट करने के कई किस्से सोशल मीडिया पर भी सामने आए, लेकिन जैकलीन ने हमेशा चुप्पी साधे रखी और प्राइवेसी मांगी. अदाकारा हाल ही में सुनवाई के लिए दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश हुई थीं. जहां ट्रायल कोर्ट ने उन्हें इंटरिम बेल दे दी थी. ऐसे में आज एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस की दिल्ली कोर्ट में रेग्यूलर जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. एक्ट्रेस इस दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगी.

जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज की कानूनी टीम आज सुबह दिल्ली पहुंच जाएगी. ऐसा कहा जाता है कि राम सेतु अभिनेत्री सुनवाई के समय पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर जवाब पर भी विचार किया जाएगा. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में फर्नांडीज को 50,000 रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी. अंतरिम राहत 10 नवंबर तक दी गई थी.


नोरा फतेही, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना के नाम भी आए है सामने

सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने भी पूछताछ की थी. इसके अलावा मामले में निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम सामने आया है. EOW ने जैकलीन की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से भी पूछताछ की थी. लीपाक्षी ने बताया, ” सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे सुझाव लिए और अभिनेत्री के पसंदीदा कपड़े खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए. चंद्रशेखर को मिली पूरी रकम एल्लावडी ने फर्नांडीज के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी.” पुलिस ने कहा कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जैसे ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आई, फर्नांडीज ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिए.


Also Read: Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिज को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट के बाहर से सामने आई तस्वीरें
इन फिल्मों में दिखेंगी जैकलीन

इस बीच,वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकलीन को आखिरी बार अक्षय कुमार और नुसरत भरुचा के साथ राम सेतु में देखा गया था. हाल ही में, उन्होंने कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोना के गाने रा रक्कम्मा में भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा, बच्चन पांडे अभिनेत्री रोहित शेट्टी की सर्कस में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा के साथ भी दिखाई देंगी, जो 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version