Jacqueline Fernandez Money Laundering case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने जवाब में पीएमएलए अधिकारियों से कहा है कि फिक्स्ड डिपॉजिट, सावधि जमाओं का किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है. और न ही सावधि जमा अपराध की कथित आय का उपयोग करके बनाए जाते हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते कुछ दिनों से सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को ईडी ने कई बार तलब भी किया है.
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया है. करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें आरोपी करार दिया है. बता दें, ईडी की ओर से सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, ईडी की चार्जशीट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी बतौर आरोपी दर्ज है.
करोड़ों रुपये के उपहार: आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को अपनी आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से करोड़ों रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे. ईडी ने एक बयान में कहा है कि ‘चंद्रशेखर ने इस मामले में अपनी लंबे समय से सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक उपहार पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था.’ जैकलीन फर्नांडीज को दिए उपहारों में 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक बिल्ली भी शामिल है.
परिवार के सदस्यों पर करोड़ों खर्च किये: सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस के करीबी परिवार के सदस्यों पर भी करोड़ों खर्च किए हैं. निदेशालय ने अपने बयान में कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि चंद्रशेखर ने ‘जैकलिन फर्नांडीस की ओर से एक स्क्रिप्ट राइटर को उसकी वेब सीरीज परियोजना की पटकथा लिखने के लिए अग्रिम के रूप में 15 लाख रुपये की नकद राशि दी थी. यह नकद राशि भी कुर्क की गई है.’
