डांस रियलिटी शोज में कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं Isha Malviya, ‘उड़ारिया’ में अपने किरदार से जीत रही हैं लोगों का दिल

सीरियल उड़ारिया में जैस्मिन की भूमिका में अभिनेत्री ईशा मालविका निभा रही हैं. ईशा कहती हैं कि अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना रहा है. उन्होंने डांस रियलिटी शोज से लेकर ब्यूटी पैजेंट तक सभी में इसके लिए किस्मत आज़मायी है लेकिन उन्हें वहां उन्हें रिजेक्शन्स ही मिलें लेकिन अपने संघर्ष और मेहनत से आखिरकार उन्होंने बतौर एक्टर अपना पहला प्रोजेक्ट पा ही लिया. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

By कोरी | March 17, 2021 10:48 PM

सीरियल उड़ारिया में जैस्मिन की भूमिका में अभिनेत्री ईशा मालविका निभा रही हैं. ईशा कहती हैं कि अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना रहा है. उन्होंने डांस रियलिटी शोज से लेकर ब्यूटी पैजेंट तक सभी में इसके लिए किस्मत आज़मायी है लेकिन उन्हें वहां उन्हें रिजेक्शन्स ही मिलें लेकिन अपने संघर्ष और मेहनत से आखिरकार उन्होंने बतौर एक्टर अपना पहला प्रोजेक्ट पा ही लिया. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

जैस्मिन के किरदार से कितनी समानताएं आप पाती हैं ?

जैस्मिन की तरह ही हूं. बहुत बातें करती हूं।सब से आसानी से कनेक्ट करती हूं. बहुत ही फन लविंग इंसान हूं. सेट पर भी मुझे सब बोलते हैं कि तुम तो आसानी से ये किरदार कर लेती होगी.

आपके किरदार जैस्मिन को कनाडा का ऑब्सेशन है आप रियल लाइफ में किसी चीज़ को लेकर जुनूनी है ?

मुझे कपड़ों का बहुत शौक है. मैं बहुत शौकीन हूं. मुझे जैसे टाइम मिलता है. मैं शॉपिंग करने लगती हूं।हमारे सीरियल की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही.

शो में दो लड़कियों की भूमिका है क्या आपने दोनों के लिए ऑडिशन दिया था ?

मुझे तेजो के लिए भी ऑडिशन देने को कहा गया था लेकिन मैंने खुद से सोचा कि तेजो का किरदार बहुत ही परिपक्व और शांत सी रहने वाली लड़की का है जबकि मैं बहुत बातें करना पसंद करती हूं।हर चीज़ का जश्न मनाने में यकीन करती हूं जैस्मिन की तरह तो मुझे यही रोल करना चाहिए क्योंकि मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगी.

आप हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी ऐसे में माता पिता का कितना सपोर्ट था ?

दरअसल मेरी माँ का सपना अभिनेत्री बनने का था।उनके समय में इतने मौके नहीं थे. ऊपर से उनकी शादी भी हो गयी थी इसलिए जब मैं पैदा हुई उसी वक़्त मेरी मम्मी ने तय कर लिया कि मुझे एक्टिंग में वो भेजेंगी।मैंने इस शो से पहले म्यूजिक वीडियोज किए हैं.

ईशा आपकी पढ़ाई कहाँ तक हुई है ?

मैं देखने में बड़ी लगती हूं लेकिन मैं अभी 17 साल की हूं और अभी 11 वीं क्लास में हूं।मैं ऑनलाइन क्लास कर रही हूं. जब नहीं कर पाती तो मेरी टीचर्स सपोर्ट करते हैं।वैसे मैं पढ़ाई में अच्छी हूं.

17 साल की उम्र में लीड भूमिका सीरियल में कितना लकी खुद को मानती हैं ?

लकी हूं लेकिन इसमें मेरी मेहनत भी है और मेरा संघर्ष भी।मेरी तैयारी चार साल की उम्र से ही शुरू हो गयी थी. मैंने पहले जिम्नास्टिक सीखा. कत्थक का पांच साल का कोर्स किया है. कंटेम्पररी भी सीखा है।मैं स्टेज पर परफॉर्म करती थी. मैं नेशनल लेवल पर डांसर रह चुकी हूं. मैंने कई डांसिंग रियलिटी शो में ऑडिशन दिया था।मैं अपने शो के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने में गयी थी. वहां मैं बहुत इमोशनल हो गयी थी क्योंकि मैंने उस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन सेलेक्ट नहीं हुई थी. डांस इंडिया डांस में भी मैंने ऑडिशन दिया था।वहां मेरा लगभग हो गया था फिर मालूम पड़ा एक और राउंड है लेकिन उसमें नहीं हुआ।बहुत बुरा लगा था.

इतनी छोटी उम्र में रिजेक्शन्स का सामना किस तरह से किया ?

इन रिजेक्शन्स के साथ साथ लोगों के कमेंट्स भी बहुत सुनने को मिले हैं।मैं मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर से हूं. वहां लोग अक्सर मुझसे कहते थे कि क्या एक्टिंग में जाना है. वो अच्छा नहीं है. इंजीनियर डॉक्टर बनो।मेहनत करो. मैं उन्हें यही कहती कि एक्टर बनने के लिए भी बहुत मेहनत लगती है और वो किसी प्रोफेशन से कम नहीं है. वैसे रिजेक्शन्स को सहने में मेरे मम्मी पापा का बहुत सपोर्ट रहा. कई बार लगता था कि गिव अप कर दूं लेकिन उनकी वजह से फिर हिम्मत आ जाती थी. अब मैं खुद भी बहुत स्ट्रांग हो गयी हूं और मैं ज़िन्दगी में किसी भी चीज़ को लेकर गिव अप नहीं करने वाली हूं.

क्या कभी लगा कि मैंने आम बच्चों वाला बचपन नहीं जिया है ?

हाँ मैंने किचन सेट कभी नहीं खेला. मैं बार्बी डॉल के साथ नहीं खेली हूं. मेरी मम्मी ने साफ कहा था कि अगर आपको नार्मल बनकर रहना है तो ये सब करो. खास करना है तो आपको डांस की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी. मम्मी पापा की वजह से हमेशा मेरा फोकस एक्टिंग डांसिंग में रहा.

Next Article

Exit mobile version