अब ‘मैडम तुसाद” में भी अलग हो गये एंजिलिना जोली और ब्रैड पिट

लंदन: मैडम तुसाद ने हॉलीवुड दंपती एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले को अलग-अलग कर दिया है. उनके तलाक की अर्जी डालने के बाद ऐसा किया गया है. इस सिलसिले में संग्रहालय ने एक तस्वीर भी जारी की है.... इस आधिकारिक पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 10:32 AM

लंदन: मैडम तुसाद ने हॉलीवुड दंपती एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले को अलग-अलग कर दिया है. उनके तलाक की अर्जी डालने के बाद ऐसा किया गया है. इस सिलसिले में संग्रहालय ने एक तस्वीर भी जारी की है.

इस आधिकारिक पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजलीना जोली के पुतलों को अलग कर दिया है. दंपती का मोम का पुतला 2013 में लगाया गया था. हाल ही में अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलीना जोली ने शादी के दो साल बाद अपने पति अभिनेता ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी दी है.

इस अलगाव के बाद जोली के पुतले को अदाकार निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रखा गया है. गौरतलब है कि जोली ने सोमवार को पिट से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी थी.

दंपति के करीबी सूत्रों ने कहा कि एंजेलीना बच्चों की देखरेख के पिट के तरीके से नाराज हैं और इस वजह से उन्होंने तलाक की अर्जी दी. एंजेलीना ने 15 सितंबर, 2016 को दोनों के अलग होने की तारीख बताया है.

यह खबर दोनों के प्रशंसकों के लिए दुखद है लेकिन यह हैरान करने वाली नहीं है क्योंकि दंपति के बीच समस्याएं होने की अफवाहें पिछले कई महीने से चल रही थीं. हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध जोडियों में से एक एंजेलीना-पिट ने दस साल के प्रेम संबंधों के बाद अगस्त, 2014 में शादी की थी.